जवा थाना प्रभारी कन्हैया बघेल को मिली बड़ी सफलता,चार वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
*चार वर्ष से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था आरोपी*
💥रीवा/जवा (मध्यप्रदेश)💥
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जवा थाना प्रभारी कन्हैया बघेल हमराह पुलिसकर्मी हेमंत बागरी,देवेंद्र शुक्ला द्वारा चार वर्ष से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बीते चार वर्ष से संगीन आरोप के मामले में फरार चल रहे वारंटी दिलीप कोल पिता मुन्नीलाल कोल उम्र 19 साल निवासी गोहट थाना जवा पर माननीय किशोर न्याय बोर्ड के प्रकरण क्रमांक 29/16 धारा 294,323,327 ता.हि. के तहत स्थाई वारंट जारी था आरोपी दिलीप कोल पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। थाना प्रभारी जवा द्वारा मुखबिर के माध्यम से बिछाए गए जाल के आधार पर आरोपी को सोमवार 29 जून को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब आरोपी अपने अपने घर में थे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।।।।
*राहुल तिवारी*
*हरित प्रवाह समाचार पत्र*
*संवाददाता जवा*