जवा थाना प्रभारी कन्हैया बघेल को मिली बड़ी सफलता,12 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार।

 



 


पुलिस अधीक्षक आबिद खान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बर्मा के निर्देशन में जवा थाना के नवागत थाना प्रभारी कन्हैया बघेल तथा कॉस्टेबल हेमंत बागरी और रवि तिवारी द्वारा घेराबंदी करके 2008 से फरार धारा 454,380 IPC का स्थायी वारंटी आरोपी रामलखन कोल पिता झंडुल कोल उम्र 45 वर्ष निवासी नगवा थाना जवा जिला रीवा जो कि 2008 से फरार था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।।


आपको बता दें उक्त आरोपी 12 वर्ष से फरार था जिसे कोई भी गिरफ्तार नही कर पाया लेकिन तेजतर्रार नवागत थाना प्रभारी कन्हैया बघेल को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त आरोपी 19 जून को गृह ग्राम नगमा आया था जिसे थाना प्रभारी व टीम द्वारा घेराबंदी कर कल रात को नगमा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।।।।


 


 


       *राहुल तिवारी*


*हरित प्रवाह समाचार पत्र*


     *संवाददाता जवा*


        7415473482


टिप्पणियाँ