जवा थाना प्रभारी कन्हैया बघेल ने गस्त के दौरान दो अलग-अलग लोगो को शराब ले जाते हुए शराब सहित आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इनके पास से गैलनो में भरी 40 लीटर(कच्ची) महुआ की शराब जप्त की गई है। दोनों आरोपितों के विरुद्ध धारा 34 (1) के तहत मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।।जवा थाना के नवागत थाना प्रभारी कन्हैया बघेल ने पुलिस बल के साथ दो स्थानों पर अवैध शराब ले जाने की सूचना पर कार्रवाई की।गस्त के दौरान दो लोगो के शराब ले जाने तथा उनके पास में 40 लीटर देसी शराब के ले जाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर सफलता हासिल की।।आपको बता दे कि दोनों आरोपियों रामसुशील चर्मकार पिता रामगरीब चर्मकार उम्र 50 वर्ष निवासी कल्याणपुर थाना पनवार जिला रीवा तथा भवर खटिक पिता कारिंदा खटिक उम्र 34 वर्ष निवासी गाढ़ा 138 खटीकान टोला थाना जवा के खिलाफ धारा 34 (1) के तहत मामला दर्ज कर कारवाही की गई है।।।।।
*संवाददाता जवा*