जिला स्तरीय दल का संशोधित आदेश जारी
रेत के अवैध व्यापार पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही के निर्देश
सीधी 26 जून 2020
अपर जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी कर सीधी जिलें में रेत के अवैध रूप से उत्खनन, भण्डारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कार्यालयीन आदेश दिनांक 01.06.2020 द्वारा गठित जिला स्तरीय जांच दल में आंशिक संशोधन किया गया है तथा पूर्व में जारी आदेश द्वारा गठित तहसील स्तरीय जांच दल यथावत रहेगा।
जिला स्तरीय जांच दल क्रमांक 01 में बी.पी. तिवारी एसडीओ सोन घड़ियाल सीधी, क्यू.ए. रहमान सहायक खनि अधिकारी सीधी, रामदेव साकेत नायब तहसीलदार गोपदबनास एवं रामदीन सिंह उप निरीक्षक थाना कोतवाली के साथ 1-4 पुलिस बल होंगें। दल क्रमांक 02 में मनोज कटारिया अधीक्षक बगदरा अभयारण्य सीधी, सौरभ मिश्रा नायब तहसीलदार गोपदबनास, सुशील चौरसिया खनि निरीक्षक एवं आकाश राजपूत उपनिरीक्षक सीधी होंगे।