जिलाधिकारी ने किया सीड बाल नर्सरी अयूबपुर जयसिंहपुर का निरीक्षण तथा मातहतों को दिये रोजगार सृजन के निर्देंश।


 


           सुलतानपुर 22 जून/वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सीड बाल के माध्यम से तैयार की जा रही नर्सरी ग्राम पंचायत अयूबपुर विकास क्षेत्र जयसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने अवगत कराया कि गत् वर्ष गोमती नदी के तट पर सीड बाल के माध्यम 14 लाख से अधिक पौधरोपण कर जनपद ने विश्व रिकार्ड कायम किया था, जिसके क्रम में इस वर्ष भी मनरेगा एवं एनआरएलएम के समन्वय से जनपद में लगभग 2.75 लाख पौधरोपण करने का लक्ष्य है। पौधों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जनपद के स्वयं सहायता समूहों की 103 महिलाओं द्वारा अलग-अलग 103 नर्सरी में सीड बाल के माध्यम से पौधे उगाये जा रहे हैं। प्रत्येक नर्सरी में लगभग 2500 पौधे उगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस तरह स्वयं सहायता समूहों द्वारा पौधे तैयार करने से एक तरफ जहाँ पौधों की आपूर्ति में सुगमता होगी। वहीं दूसरी तरफ स्वयं सहायता समूह की प्रत्येक महिला हेतु लगभग 75 मानव दिवस रोजगार प्राप्त होगा, जिससे स्वयं सहायता समूह की प्रत्येक महिला को लगभग 15075 रू0 आय होने का अनुमान है। इस प्रकार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं हेतु कुल लगभग 15.52 लाख रू0 आय सुनिश्चित की जा रही है। 


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित महिलाओं को सीड बाल नर्सरी की उपयोगिता के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। मौके पर उपस्थित उपायुक्त एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र तथा खण्ड विकास अधिकारी इन्द्रवती वर्मा को निर्देशित किया गया कि स्वयं सहायता समूह की प्रत्येक महिला हेतु रोजगार का सृजन किया जाय।  


मौके पर एनआरएलएम विभाग के नीरज श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उपस्थित रहे। 


----------------------------------------------


जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र