अधिकारी अपने निर्धारित मुख्यालय में ही रहें रीवा से अपडाउन ना करें – कलेक्टर
रीवा। कलेक्टर इलैया राजा टी ने निर्देश दिये हैं कि समस्त विकासखण्ड अधिकारी एवं ग्राम स्तर के अधिकारी अपने निर्धारित मुख्यालय में ही रहें। कोई भी अधिकारी रीवा से अपडाउन न करें। यह जिला स्तरीय अधिकारियों का दायित्व है कि उनके विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी अपने मुख्यालय में ही रहे। जनपद पंचायत रायपुर कर्चु. के सीईओ प्रदीप दुबे तथा वहां के SDM को भी निर्देश है की वे लोग अपने मुख्यालय में ही रहें रीवा से अपडाउन ना करें। मुख्यालय में रहकर पंचायतों का भ्रमण कर मनरेगा तथा रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्य प्रारंभ कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि खाद्य नियंत्रक प्रत्येक सप्ताह 10 दुकानों का निरीक्षण सुनिश्चित करें। इसी प्रकार एसडीएम, जनपद के सीईओ और मुख्य नगर पालिका अधिकारी तीन-तीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर प्रवासी श्रमिकों को खाद्यान्न वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं और अपर कलेक्टर तीन-तीन दुकानों का निरीक्षण करेंगे।
जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्राम पंचायतों का स्वयं भ्रमण कर मनरेगा एवं रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत कार्य प्रारंभ कर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य प्रारंभ किये जाय। जनपद के सीईओ ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव एवं उपयंत्री की टीम बनाकर सभी कार्य प्रारंभ करायें। बैठक में बाढ़ नियंत्रण, खाद्यान्न वितरण, कोरोना नियंत्रण तथा पेंशन वितरण की समीक्षा की गई। बैठक में नवागत आयुक्त नगर निगम मृणाल मीना, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, सहायक कलेक्टर शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर इला तिवारी, सभी एसडीएम, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, सीएमओ तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।