करैरा गोली कांड अपडेट: 2 नामजद सहित 4 अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज, TI राकेश शर्मा लाईन अटैच
*अभिषेक कुमार तिवारी*
*✍️संवाददाता सीधी*
*हरित प्रवाह न्यूज पेपर*
करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा कस्बे से आ रही है। जहां बीते रोज जुए को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड के बाद चक्काजाम होने पर करैरा पुलिस ने दो नामदर्ज सहित 4 अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इसी के साथ आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने टीआई राकेश शर्मा को तत्काल प्रभाब से लाईन अटैच कर दिया है।
जानकारी के बीते रोज जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद खालिद खान और शकील खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पीडित पक्षों ने करैरा हाईवे पर चक्काजाम कर दिया था। इस चक्काजाम के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी बंटी पंडित और राजू पंडित सहित 6 अन्य लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया।
इस मामले में जुए के दौरा xxxxन हुई घटना का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने थाना प्रभारी राकेश शर्मा को तत्काल प्रभाब से लाईन अटैच कर दिया है।