किसान एकता संघ ने सिविल लाइन स्थित शासकीय बंगले को खाली करवाने हेतु रीवा संभाग कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन_*


सौपे गए ज्ञापन में जनपद पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप दुबे पर सिविल लाइन स्थित शासकीय बंगले में रहकर कार्यालय चलाने का गंभीर आरोप भी लगाया गया है


 



रीवा जिले के किसान एकता संघ के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह उपकारी ने अपने संघ के साथ एकत्रित होकर सिविल लाइन स्थित शासकीय बगले में कब्जा किये रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप दुबे को रीवा सिविल लाइन बगले से खाली कराने हेतु संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है साथ ही सी ई ओ प्रदीप दुबे पर पत्र के 


के माध्यम से यह भी आरोप लगाया है कि रायपुर जनपद सीईओ अपने रायपुर जनपद में नहीं जाते हैं सिविल लाइन स्थित शासकीय बंगले में ही बैठकर कार्यालय चलाते हैं। किसान एकता संघ ने ज्ञापन के माध्यम से संभाग आयुक्त को अबगत कराया की इनका स्थानतरण होने के पश्चात भी इनके द्वारा शासकीय आवास खाली नहीं किया गया है जिससे यह मुख्यालय में नहीं रहते हैं कुछ माह पूर्व संभागायुक्त के द्वारा मुख्यालय में अनुपस्थित रहने पर जनपद पंचायत त्योंथर के सीईओ को निलंबित कर दिया गया था अधिकारियों के मुख्यालय में ना रहने से हितग्राहियों को इधर से उधर भटकना पड़ता है प्रदीप दुबे सिविल लाइन स्थित शासकीय आवास से कार्यालय चलाते हैं और रायपुर जनपद कार्यालय में अनुपस्थित रहते हैं जबकि स्थानांतरण होने के पश्चात भी इनके द्वारा बगले को नही खाली किया जबकि नियमानुसार स्थानांतरण होने के बाद जहां नवीन पदस्थापना हो वहां रहना चाहिए इनका स्थान्तरण मुख्यालय रायपुर हो गया है तो प्रदीप दुबे को रायपुर में ही निवास करना चाहिए जिससे आमजन को जनहित कार्यों में आसानी व सुविधा हो


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र