सौपे गए ज्ञापन में जनपद पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप दुबे पर सिविल लाइन स्थित शासकीय बंगले में रहकर कार्यालय चलाने का गंभीर आरोप भी लगाया गया है
रीवा जिले के किसान एकता संघ के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह उपकारी ने अपने संघ के साथ एकत्रित होकर सिविल लाइन स्थित शासकीय बगले में कब्जा किये रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप दुबे को रीवा सिविल लाइन बगले से खाली कराने हेतु संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है साथ ही सी ई ओ प्रदीप दुबे पर पत्र के
के माध्यम से यह भी आरोप लगाया है कि रायपुर जनपद सीईओ अपने रायपुर जनपद में नहीं जाते हैं सिविल लाइन स्थित शासकीय बंगले में ही बैठकर कार्यालय चलाते हैं। किसान एकता संघ ने ज्ञापन के माध्यम से संभाग आयुक्त को अबगत कराया की इनका स्थानतरण होने के पश्चात भी इनके द्वारा शासकीय आवास खाली नहीं किया गया है जिससे यह मुख्यालय में नहीं रहते हैं कुछ माह पूर्व संभागायुक्त के द्वारा मुख्यालय में अनुपस्थित रहने पर जनपद पंचायत त्योंथर के सीईओ को निलंबित कर दिया गया था अधिकारियों के मुख्यालय में ना रहने से हितग्राहियों को इधर से उधर भटकना पड़ता है प्रदीप दुबे सिविल लाइन स्थित शासकीय आवास से कार्यालय चलाते हैं और रायपुर जनपद कार्यालय में अनुपस्थित रहते हैं जबकि स्थानांतरण होने के पश्चात भी इनके द्वारा बगले को नही खाली किया जबकि नियमानुसार स्थानांतरण होने के बाद जहां नवीन पदस्थापना हो वहां रहना चाहिए इनका स्थान्तरण मुख्यालय रायपुर हो गया है तो प्रदीप दुबे को रायपुर में ही निवास करना चाहिए जिससे आमजन को जनहित कार्यों में आसानी व सुविधा हो