** विश्व योग दिवस पर सीएससी केंद्रों के माध्यम से लोगो मे करो योग और रहे निरोग की भावना को आगे बढ़ने के लिए सीएससी केंद्रों पर लोगो को योग कराया गया। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से लोगो को सरकार द्वारा चलाई जा रही सेवा लोगो को दी जा रही है। सरकार द्वारा लोगो को जागरूकता करने के लिए जो भी मुहिम चलाई जा रही है उसमें भी केंद्र संचालको के माध्यम से गांव के लोगो को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। सीएससी संचालको के द्वारा हमेशा लोगो को डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है। जिस से लोगो का समय न नष्ट हो। इसी क्रम में आज विश्व योग दिवस पर जनपद के सभी केंद्रों पर योग दिवस मनाया गया। जिस से अधिक से अधिक लोग इस मुहिम में जुड़ कर स्वस्थ राह सके। उनका शरीर निरोग राह सके। जिला प्रबंधक सतना सुशील मिश्रा,शुभम श्रीवास्तव जी ने बताया कि सीएससी केंद्रों के माध्यम से लोगो को ज्यादा तर सेवा उनके गांवो में दी जा रही है। सीएससी लगातार इसी काम के लिए प्रयाश रत है ताकि अधिक से अधिक लोगो को डिजिटल इंडिया से जोड़ा जा
सके।