मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के युवा नेता एवं प्रदेश सचिव आशीष तिवारी ने भाजपा सरकार से की प्रमुख मांगे

अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय रामकुमार वालिया जी के आवाहन पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के युवा नेता एवं प्रदेश सचिव आशीष तिवारी जी ने भाजपा सरकार से की प्रमुख मांगे


___________________________


१) बिजली बिल माफ किया जाए!!


२) किसानों की फसल का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए!!


३) कृषि यंत्रों से जीएसटी हटाई जाए!!


४) 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों हेतु ₹1000 मासिक पेंशन तय की जाए!!


५) जैविक कृषि को बढ़ावा दिया जाए!!


६) बंद पड़े उद्योगों को पुनः स्टार्ट किया जाए


७) देश की सरकारी संपत्तियों को बचाया जाए


८) गरीब मजदूर परिवारों हेतु आर्थिक सहायता पैकेज की घोषणा की जाए!!!!!


टिप्पणियाँ