महिला होमगार्ड के हथकंडे के विरुद्ध कोषागार कर्मी की पत्नी ने शासन प्रशासन से की शिकायत मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

महिला होमगार्ड के हथकंडे के विरुद्ध कोषागार कर्मी की पत्नी ने शासन प्रशासन से की शिकायत मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में एक महिला होमगार्ड के साजिश के विरुद्ध शासन प्रशासन से लिखित शिकायत करके न्याय एवं सुरक्षा की गुहार लगाई गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती रेनू पत्नी सुनील कुमार निवासी DM Colony type 3 बहादुरपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर के द्वारा शासन प्रशासन को भेजे गए लिखित प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया गया है कि एक महिला होमगार्ड द्वारा उसके पति सुनील कुमार लेखाकार कोषागार बलरामपुर के विरुद्ध तरह तरह की साजिश रच कर उनके विरुद्ध फर्जी शिकायत करके जनपद स्तरीय सरकारी विभागों में छवि धूमिल करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है एवं बदनाम करने की कवायद की जा रही है श्रीमती रेनू पत्नी सुनील कुमार ने उल्लेख किया है कि महिला होमगार्ड डीएम कॉलोनी बहादुरपुर में पूर्व में रहती थी जिससे पड़ोस में होने के कारण उक्त महिला होमगार्ड से जान पहचान हो गई थी और जब कोई जरूरत आवश्यक पड़ती थी तो उसे रुपए पैसे मांगने पर दे दिया जाता था महिला होमगार्ड ने अपने माता की बीमारी बताकर ₹10000 की मांग शिकायतकर्ता श्रीमती रेनू से किया जिस पर सहायता की नियत से महिला होमगार्ड को विगत 14 अप्रैल 2020 को चेक संख्या 16 1976 के द्वारा रुपए 10000 महिला होमगार्ड को दिया गया और महिला होमगार्ड द्वारा उक्त चेक को बैंक ऑफ इंडिया शाखा बलरामपुर में जमा किया गया काफी दिन व्यतीत होने के बाद जब श्रीमती रेनू पत्नी सुनील कुमार ने महिला होमगार्ड से रुपए 10000 वापस करने की मांग की तो महिला होमगार्ड टालमटोल करती रही आज तक महिला होमगार्ड ने रुपए 10000 की वापसी नहीं किया है और श्रीमती रेनू और उसके पति सुनील कुमार द्वारा महिला होमगार्ड से ₹10000 वापस करने की मांग करने पर महिला होमगार्ड द्वारा देख लेने फर्जी मुकदमे में फंसाने एवं बदनाम करने की धमकी दी गई और निराधार आरोप लगाकर शिकायतकर्ता श्रीमती रेनू पत्नी सुनील कुमार कोषागार कर्मी को हर प्रकार से बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जिसे लेकर शिकायतकर्ता रेनू पत्नी सुनील कुमार शासन प्रशासन प्रदेश के मुख्यमंत्री अध्यक्ष राज्य महिला आयोग एवं जिला प्रशासन जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपने पति के अस्तित्व की रक्षा एवं महिला होमगार्ड के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने एवं न्याय दिलाए जाने की मांग की है शिकायतकर्ता श्रीमती रेनू पत्नी सुनील कुमार कोषागार कर्मी बलरामपुर ने लिखित रूप से शासन प्रशासन को अवगत कराया है कि डीएम कॉलोनी बहादुरपुर में उक्त महिला होमगार्ड के अवैध रूप से रहने के कारण जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा उसे डीएम कॉलोनी से हटा दिया गया था पीड़ित महिला श्रीमती रेनू पत्नी सुनील कुमार ने यह भी उल्लेख किया है कि उसके पति सुनील कुमार कोषागार कार्यालय बलरामपुर के जिम्मेदार लेखाकार पद पर कार्यरत हैं जनपद स्तरीय सरकारी विभागों एवं सामाजिक दृष्टिकोण से भी उनकी बेहतर जान पहचान एवं सम्मान है वही ₹10000 वापस मांगने पर महिला होमगार्ड उसके पति सुनील कुमार को हर प्रकार से बदनाम करने की धमकी देते हुए उल्टे पैसे की मांग कर रही है जिससे उसके पति काफी सदमे में है और मानसिक रूप से काफी हद तक परेशान हैं महिला होमगार्ड वर्तमान में सेखुई कला बलरामपुर के पास अब किराए का मकान लेकर रह रही है महिला होमगार्ड के कारनामे की शिकायत श्रीमती रेनू पत्नी सुनील कुमार कोषागार कर्मी बलरामपुर ने जिला कमांडेंट होमगार्ड बलरामपुर से गत 2 जून 2020 को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत कर चुकी है होमगार्ड विभाग में शिकायत करने पर महिला होमगार्ड काफी नाराज हो उठी है और तरह-तरह से आरोप लगाकर शिकायतकर्ता के पति के विरुद्ध मनगढ़ंत आरोप लगाकर फर्जी मुकदमे में फंसाने एवं बदनाम करने की साजिश रचने में मुस्तैदी से जुटी हुई है लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र में श्रीमती रेनू पत्नी सुनील कुमार कोषागार कर्मी बलरामपुर के द्वारा उल्लेखित किया गया है कि विगत 5 जून 2020 को समय सुबह 8:00 बजे महिला होमगार्ड से जब अपने दिए हुए पैसे वापस करने की मांग किया तो शिकायतकर्ता श्रीमती रेनू एवं उसके पति सुनील कुमार लेखाकार कोषागार बलरामपुर को अभद्रता पूर्वक गाली गलौज दिया मारा पीटा और कहां कि अब कोई पैसा वापस नहीं होगा और धमकी दी की तुम्हारे पति सुनील कुमार को बलात्कार एवं अन्य प्रकार के फर्जी मुकदमे में जेल की हवा अब खिलाऊंगी इस तरह महिला होमगार्ड ने आनन-फानन में कोषागार कर्मचारी सुनील कुमार के विरुद्ध तमाम फर्जी शिकायत प्रार्थना पत्र भेजा है थाना कोतवाली देहात बलरामपुर में भी तहरीर दिया है इस साजिश के विरुद्ध श्रीमती रेणु पत्नी सुनील कुमार कोषागार कर्मी बलरामपुर ने गत 11 जून 2020 को मारपीट के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है पीड़ित महिला रेनू पत्नी सुनील कुमार कोषागार कर्मी बलरामपुर ने कहा है कि महिला होमगार्ड होने के कारण नाजायज रूप से पैसा ऐंठने वाली महिला होमगार्ड के विरुद्ध अभी तक कोई वैधानिक कार्रवाई प्रशासनिक स्तर से नहीं की जा सकी है इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग पीड़ित महिला श्रीमती रेनू पत्नी सुनील कुमार द्वारा की गई है गौरतलब है कि जिला कमांडेंट होमगार्ड बलरामपुर द्वारा भी शिकायत के विरुद्ध महिला होमगार्ड से गत 3 जून 2020 को पत्रांक संख्या 159 होमगार्ड स्पष्टीकरण तलब किया गया है बावजूद इसके महिला होमगार्ड द्वारा श्रीमती रेनू पत्नी सुनील कुमार कोषागार कर्मी बलरामपुर के विरुद्ध आनन-फानन में तरह-तरह की साजिश रच कर रुपए की मांग की जा रही है और फर्जी मुकदमे में फंसाने जान माल के खतरे की धमकी दिए जाने से कोषागार कर्मी सुनील कुमार एवं उनकी पत्नी श्रीमती रेनू काफी हद तक परेशान नजर आ रहे हैं वही चर्चा यह भी है की महिला होमगार्ड द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र थाना कोतवाली देहात एवं अधिकारियों को भेज कर कोषागार कर्मी सुनील कुमार के विरुद्ध भी शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा गया है पूरे मामले में क्या सच्चाई है यह तो शासन प्रशासन के मध्य जांच का विषय है और जांचों उपरांत इस पूरे मामले की तस्वीर साफ हो सकेगी महिला होमगार्ड कर्मी से संपर्क ना हो पाने के कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र