नई बनी पीसीसी सड़क, हकीकत में दलदल

 


 


नई बनी पीसीसी सड़क, हकीकत में दलदल*


    


जवा गढ़ी रोड की सड़क ठीकेदार के कारनामे की पोल खोल कर रख दी है। सड़क सही तरीके से बनी नही, लेकिन ताज्जुब है की सड़क का नवनिर्माण किया गया लेकिन दलदल तथा तालाब में तब्दील हो चुकी है। खुलासा तो तब हुआ जब गांव वाले सड़क के दलदल से हताश होकर मीडिया के पास पहुंचे।


आपको बता दें कि गढ़ी रोड में जवा चौराहे से नहर तक पीसीसी सड़क का नवनिर्माण किया गया है लेकिन नाली नही बनाई गई ,नाली ना होने से से सड़क बारिश में दलदल,तालाब में तब्दील हो जाती है। गांव तथा बाजार वाले भारी तकलीफ में यहां से इस सड़क से निकल रहे हैं। अब गांव के लोग तहसील और जनपद के चक्कर लगाने मजबूर हैं।


*ग्रामीण,व्यापारी और स्कूली बच्चे परेशान*


जवा से लेकर गढ़ी तक के लोगो को जवा आने-जाने के लिए केवल यही एक मार्ग है। इस मार्ग से ग्रामीणों कीचड़ से लथपथ होकर निकलते हैं। इस दलदल भरी सड़क से वाहन निकलना बेहद टेढ़ी खीर है। विद्यालय खुलेगी तो स्कूली बच्चे जूते चप्पल हाथ में लेकर निकलते हैं।


*जांच के बाद सख्त कार्रवाई हो*


ग्रामीणों ने सरकार से सड़क में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की है।सरकारी पैसे की किस तरह बंदरबांट की गई इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए।।


*सड़क के दोनों ओर नाली बनाये जाने की उठाई मांग*


आपको बता दें जवा के व्यापारियों तथा अन्य ग्रामीणों,रहवासियों द्वारा सड़क के दोनों ओर नाली बनाये जाने की मांग कई बार कर चुके है लेकिन इस ओर जिम्मेदारों का ध्यान नही गया और सड़क पूर्वतः खराब है जिसके चलते जलभराव की समस्या से निजात नही मिल पा रहा है।।।।


 


          *राहुल तिवारी*


    *हरित प्रवाह समाचार*


       *संवाददाता जवा*


          7415473482


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र