नई बनी पीसीसी सड़क, हकीकत में दलदल*
जवा गढ़ी रोड की सड़क ठीकेदार के कारनामे की पोल खोल कर रख दी है। सड़क सही तरीके से बनी नही, लेकिन ताज्जुब है की सड़क का नवनिर्माण किया गया लेकिन दलदल तथा तालाब में तब्दील हो चुकी है। खुलासा तो तब हुआ जब गांव वाले सड़क के दलदल से हताश होकर मीडिया के पास पहुंचे।
आपको बता दें कि गढ़ी रोड में जवा चौराहे से नहर तक पीसीसी सड़क का नवनिर्माण किया गया है लेकिन नाली नही बनाई गई ,नाली ना होने से से सड़क बारिश में दलदल,तालाब में तब्दील हो जाती है। गांव तथा बाजार वाले भारी तकलीफ में यहां से इस सड़क से निकल रहे हैं। अब गांव के लोग तहसील और जनपद के चक्कर लगाने मजबूर हैं।
*ग्रामीण,व्यापारी और स्कूली बच्चे परेशान*
जवा से लेकर गढ़ी तक के लोगो को जवा आने-जाने के लिए केवल यही एक मार्ग है। इस मार्ग से ग्रामीणों कीचड़ से लथपथ होकर निकलते हैं। इस दलदल भरी सड़क से वाहन निकलना बेहद टेढ़ी खीर है। विद्यालय खुलेगी तो स्कूली बच्चे जूते चप्पल हाथ में लेकर निकलते हैं।
*जांच के बाद सख्त कार्रवाई हो*
ग्रामीणों ने सरकार से सड़क में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की है।सरकारी पैसे की किस तरह बंदरबांट की गई इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए।।
*सड़क के दोनों ओर नाली बनाये जाने की उठाई मांग*
आपको बता दें जवा के व्यापारियों तथा अन्य ग्रामीणों,रहवासियों द्वारा सड़क के दोनों ओर नाली बनाये जाने की मांग कई बार कर चुके है लेकिन इस ओर जिम्मेदारों का ध्यान नही गया और सड़क पूर्वतः खराब है जिसके चलते जलभराव की समस्या से निजात नही मिल पा रहा है।।।।
*राहुल तिवारी*
*हरित प्रवाह समाचार*
*संवाददाता जवा*
7415473482