पंचतत्व में विलीन हुए शहीद दीपक सिंह गहरवार, सीएम शिवराज ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा, रीवा सहित समूचा मध्यप्रदेश चीनी समान का करेगा बहिष्कार
रीवा. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुये मां भारती के सच्चे सपूत एवं रीवा के लाल नायक दीपक सिंह गहरवार पंचतत्व में विलीन हो गये. तिरंगे में लिपटा हुआ शहीद दीपक का पार्थिव शरीर उनके गांव फरेदा पहुंचा. गलवान घाटी के शहीद दीपक को गृहग्राम में मुखाग्नि दी गयी. जवानों ने उन्हें सलामी दी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज फरेदा पहुंचकर उनके आखिरी दर्शन किए एवं पार्थिव शरीर को कंधा दिया.
इस दौरान भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें सलामी दी. शहीद दीपक के आखिरी दर्शन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह विमान से दोपहर 3 बजकर 30 मिंट पर ग्राम फरेदा पहुंचे, उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, मंत्री माया सिंह मौजूद रही.
वहीं पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा के साथ कांग्रेस नेता पुष्पराज सिंह, पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना, बबिता साकेत, भगत शुक्ला ने भी फरेदा पहुंचकर शहीद दीपक के अंतिम दर्शन किए. सीएम शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं सांसद जनार्दन मिश्रा ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया.
फरेदा से सीतापुर रोड का नाम शहीद दीपक के नाम पर होगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फरेदा से सीतापुर तक की सड़क का नाम शहीद दीपक के नाम पर रखने एवं गाँव में शहीद की प्रतिमा स्थापित कराने की घोषणा की है.
चीनी सामान का बहिष्कार करेगा मध्यप्रदेश
शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की मध्यप्रदेश और प्रदेश की जनता चीनी सामानों का बहिष्कार करेगी. चीन को धोखबाज कहते हुए सीएम ने कहा की चीन ने हमारे सैनिकों की ह्त्या की है. हम इसका बदला चीनी सामानो का बहिष्कार करके लेंगे. अब प्रदेश में खुद सभी सामानों का उत्पादन किया जाएगा. देश प्रदेश की जनता से सीएम ने अपील की है की वे चीनी सामानों का बहिष्कार करें.