पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किसान कांग्रेस ने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन* नही चलेगी जनविरोधी सरकार :- तरुणेंद्र द्विवेदी*     

 


 


*


 *💥रीवा/जवा (मध्यप्रदेश)💥*


 


कोरोना की मार झेल रही आम जनता महामारी से त्रस्त है तो वहीं महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है जिसके चलते जवा में आज केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस का गुस्सा सड़क पर उतर आया। तहसील कार्यालय में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किसान कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में जवा तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। किसान कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी ने कहा कि पिछले 3 महीने से लॉक डाउन में जनता रोजगार और व्यापार सब कुछ गवा बैठी है इसके बावजूद केंद्र और राज्य की सरकार मुनाफा कमाने बनाने में लगी हुई है। कांग्रेस नेता डॉक्टर अरुणेंद्र शेखर मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में करीब 15 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम ₹10 तक बढ़ाए गए हैं वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का मुनाफा जनता को नहीं देना चाहते हैं। किसान कांग्रेस के जिला सचिव भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार और केंद्र की सरकार केवल अपनी जेब भरने में लगी हुई है देश के पीएम मोदी कहते थे डॉलर और रुपए को बराबरी पर लाकर खड़ा करेंगे लेकिन देश में कुछ और ही हो रहा है। किसान कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री राम प्रभाऊ विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान में हालत यह है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बराबरी पर आकर खड़े हो गए देश के आम आदमी पर मुद्रित की मार पड़ी है सरकार अपनी विफलताओं से विवश होकर जनता को लूटने में लगी हुई है।।। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुमति लेकर विशेष प्रदर्शन किया और बकायदा मास्क भी लगाए थे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया इधर विरोध के दौरान जवा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल भी मौजूद थे ।।आपको बता दें पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ाए जाने से जनता नाराज है वहीं सरकार अपनी विफलताओं से विवश होकर जनता को लूटने में लगी हुई है।कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी ने बताया कि हम सरकार से कुछ मांगे जनता के पक्ष से ज्ञापन के माध्यम से रखे है जिसमे कच्चे तेल के दाम को नियमित करने,किसानों का पूरा कर्जा माफ करने,किसानों की फसलों का बीमा करने,फसलो का समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने तथा 60 वर्षो से अधिक के किसानों को 1000 रुपये प्रति माह पेंसन दिलाये जाने,जैविक कृषि को बढ़ावा देने सहित तीन माह के बिजली बिल माफ किये जाने तथा किसानों का बकाया भुगतान किया जाए सहित अन्य कई मांगे रखी है।।


ज्ञापन देने में मुख्य रूप से वरिष्ट कांग्रेस नेता डॉ. अरुणेंद्र शेखर मिश्रा,भूपेंद्र सिंह जिला सचिव,रामप्रभाऊ विश्वकर्मा महामंत्री,शशिभूषण द्विवेदी जिला सचिव,मंगल तिवारी,शंकर्षन पांडेय,अनिमेष तिवारी,अमित द्विवेदी ,मनोज पांडेय,हिमांशु द्विवेदी आईटी सेल सचिव,अमित त्रिपाठी सितलहा,मोहम्मद शरीफ,आकाश तिवारी,उवंश तिवारी,वजीर खान,ऋषभ द्विवेदी,मनोज द्विवेदी,परमानंद पांडेय,अल्ताफ हुसैन,शम्भू मिश्रा,संदीप त्रिपाठी,फुलचंद्र पांडेय,दिलीप तिवारी,राजकुमार मिश्रा,संजय तिवारी,सुधाशंकर चतुर्वेदी, जितेंद्र तिवारी,रामनारायण मिश्रा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।।।।


 


 


             *राहुल तिवारी*


    *हरित प्रवाह समाचार पत्र*


         *संवाददाता जवा*


           7415473482


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र