रीवा कलेक्टर ने किया मार्तंड क्रमांक 1 स्कूल के साथ शहकीय कार्यलय का निरीक्षण यों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिये निर्देश
रीवा जिले के नवागत कलेक्टर इलैया राजा टी के द्वारा जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है बीते दिनो संजय गांधी अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद आज मार्तंड क्रमांक 1 स्कूल का निरीक्षण करने कलेक्टर अपने दल बल के साथ पहुंचे थे जहां जर्जर हो चुके भवनों का निरीक्षण करते हुए उस में जल्द से जल्द सुधार कराने की बात कही है आपको बता दें कि कल से ही बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन किया जाना है जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आर एन पटेल को निर्देश दिए गए कि मूल्यांकन के दौरान कमरों की साफ सफाई के साथ-साथ उन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज भी कराया जाए साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाए कलेक्टर द्वारा रीवा जिले के विभिन्न विद्यालय अस्पताल सामुदायिक केंद्रों का निरीक्षण किया गया और सभी को यह निर्देश दिये गए हैं कि जो भी कमियां हैं उन्हें जल्द से जल्द दूरुस्त करे इस पर किसी भी तरह की कोताही नही बरती जानी चाहिए।