रीवा के वीर जवान शहीद दीपक सिंह का किया गया राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार,
रीवा- अमर शहीद की अमर गाथा
रीवा की माटी का लाल वीर सपूत दीपक सिंह जो भारत माता की रक्षा के लिये अपने प्राण न्योछावर कर दिये,
उनकी शहादत से आज विंध्य की भूमि गौरवान्वित है,
वीर शहीद जवान दीपक सिंह का पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह ग्राम पहुंचा, जहा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहीद के ग्राम फरेंदा पहुंचकर अमर शहीद जवान दीपक सिंह को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और सलाम किया, इसके बाद सीएम अंतिम संस्कार में शामिल होने शहीद जवान को कंधा देकर आखिरी विदाई दी, ऐसे वक्त पर शहीद के घर उनके अंतिम दर्शन के लिये उपस्थित हजारो की जनता सबकी आंखे नम थी, पूरा माहौल गमगीन रहा, वीर सपूत की अंतिम विदाई कर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया,।।
*हरित प्रवाह समाचार परिवार*
*रीवा के वीर शहीद जवान दीपक सिंह की शहादत को नमन व सलाम करते हुए उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।*
🙏🏻🙏🏻💐💐🙏🏻🙏🏻