समय-सीमा बैठक संपन्न
कोविड-19 महामारी के संक्रमण से आवश्यक सावधानी रखते हुए सभी योजनाओं का क्रियान्वयन करें - कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी
सीधी 22 जून 2020
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विषयों, कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी रखते हुए सभी योजनाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के कारण लाक डाउन के कारण समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक निरस्त कर दी गयी थी, जिसे इस सोमवार से पुनः प्रारंभ किया गया है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए.बी. सिंह, अपर कलेक्टर डी. पी. वर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि अभी कोरोना महामारी का संकट टला नहीं है। कोविड-19 से रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता और सावधानी रखने की आवश्यकता है। शासन द्वारा जारी एडवाईजरी के सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारी कर्मचारी मास्क लगायें, दो गज की दूरी का पालन करें तथा अपने हाथों को सेनेटाईज करते रहे। सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल फीवर क्लीनिक में जाँच करायें।
कलेक्टर श्री चौधरी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जिले में विद्युत की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी विद्युत लाईन के मेंटीनेंस का कार्य तत्परता से किया जाए। इसके साथ ही कुछ जगहों पर अधिक बिल आने की शिकायतें प्राप्त हुयी हैं, उनमें आवश्यक सुधार किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिले में जिन गौशालाओं के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है उन्हें प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में इधर-उधर घूम रहे आवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजने के लिए कहा है। उन्होंने बाढ़ संभावित नालों की पुल/पुलिया में ड्राप गेट लगाने तथा आवश्यकता पर लोगों का आवागमन रोकने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री चौधरी ने अतिवृष्टि से जान माल का नुकसान नहीं हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने को कहा है।
कलेक्टर श्री चौधरी ने आंगनवाड़ी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं एवं बच्चों को सभी आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कर उपचारित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने सभी पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न की समय से आपूर्ति एवं वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य की नियमित निगरानी रखी जाए। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा खरीफ के मौसम के लिए खाद, बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा की गयी। कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देशित किया है कि सभी खाद, बीज एवं उर्वरक की दुकानों की नियमित जाँच कर उपलब्ध सामग्री का नमूना ले और जाँच हेतु भेजें।
कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी अधिकारियों को योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए लोगों को सेवाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण समय है, हमें एक टीम की तरह कार्य करते हुए कोरोना महामारी के संकट से बचाव के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को प्रारंभ कर लोगों को राहत देने का कार्य किया जाये।