बहरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी
450 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, अनुविभागीय अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी बहरी द्वारा टीम बनाकर ग्राम अमडीहा निवासी सत्येंद्र पांडे के कब्जे से 450 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया जिस पर थाना बहरी में अपराध क्रमांक 238 /20 धारा 20 -B एनडीपीएस एक्ट में दिनांक 19/6/ 2020 कोक़ायम किया. आरोपी सत्येंद्र प्रसाद पांडे पिता स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद पांडे उम्र 43 वर्ष साकिन अमडिहा थाना बहरी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 450 ग्राम कीमती ₹8000 मिलने पर महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा पांडे आरक्षक 254 धर्मराज सिंह 125 रजनीश द्विवेदी आरक्षक सतीश तिवारी द्वारा कार्यवाही एवं सहयोग सराहनीय रहा एवं उप निरीक्षक इंद्राज सिंह का भी वांछित सहयोग रहा