गरीब कल्याण रोजगार अभियान
मिशन मोड में निर्धारित समय-सीमा में लक्ष्यों की पूर्ति करें विभाग-कलेक्टर
प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल के आधार पर रोजगार उलब्ध कराने के निर्देश
सीधी 27 जून 2020
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा की गयी। उन्होने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करते हुए निर्धारित समय-सीमा में लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि 20 जून 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान सीधी सहित 6 राज्यों के 116 जिलों में चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना के विकास के साथ ही श्रमिकों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि यह अभियान 125 दिनों तक संचालित किए जायेंगे, इसलिए इस अभियान को मिशन मोड में संचालित किया जाना आवश्यक है। उन्होने निर्देशित किया है कि सभी संबंधित विभाग शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य योजना तैयार कर इनका प्रभावी क्रियान्वयन करें तथा प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री चौधरी ने स्पष्ट किया है कि सभी निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के होने चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के दौरान जिले में 31704 प्रवासी श्रमिक आए हैं जिनकी जानकारी रोजगार सेतु पोर्टल पर दर्ज है तथा उनकी स्किल मैपिंग का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका हैं। इन प्रवासी श्रमिकों को उनकी कुशलता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी एम.पी. सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए.बी. सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।