कलेक्ट्रेट परिसर में कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने किया पौधरोपण
सीधी 23 जून 2020
कमिश्नर रीवा संभाग राजेश कुमार जैन ने भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होने कहा कि यह समय पौध रोपण के लिए उपयुक्त है। इस समय का सदुपयोग करें तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होने सभी शासकीय परिसरों में भूमि की उपलब्धता के आधार पर पौधरोपण के निर्देश दिए हैं। उन्होने निर्देशित किया है कि ऐसे परिसरों में जहां वृक्ष सुरक्षित रह सकें वहां प्राथमिकता के साथ पौधरोपण किया जाये। अन्य स्थानों में पौधरोपण करते समय उनकी सुरक्षा का ध्यान अवश्य रखा जाये।
इस अवसर पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए.बी. सिंह, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन उपस्थित रहें।