*सीधी-शिवसेना ने बीजेपी मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री का फूंका पुतला* 

*शिवसेना ने बीजेपी मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री का फूंका पुतला* 


 



 


शिवसेना जिला इकाई सीधी द्वारा सियासी ड्रामे को लेकर बीजेपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कांग्रेस के भूतपूर्व मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ का फूंका पुतला इस बीच जिलाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि मध्य प्रदेश के जिले की जनता के साथ कांग्रेस बीजेपी चूहे बिल्ली का खेल खेल रही है ऐसे हालात में जिला एवं प्रदेश की जनता आटे की घुन की तरह पीस रही है जो कि इन दोनों पार्टियों के ही एमएलए एमपी बैठे हुए क्षेत्र में ऐसे हालात में जनता की समस्याओं का समाधान ना कर एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाते फिरते हुए दिख रहे हैं ऐसी परिस्थिति में जिले की जनता काफी परेशान हैं ऐसे हालात में आरोप-प्रत्यारोप लगाने से बेहतर है कि सत्ता सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि एवं बगैर सत्ता सरकार में ना बैठे एमएलए एमपी अपने-अपने क्षेत्रों की जनता के अधिकारों को दिलवाने में कार्य करें तो बेहतर होगा श्री पांडे ने कहा कि एक दूसरे का पुतला दहन करने से बेहतर है कि जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में विकास करें तो बेहतर होगा ऐसे हालात में एक दूसरे से चूहे बिल्ली की तरह लड़ने से आम जनता का नुकसान हो रहा है एवं जिले की जनता एक तो कोरोनावायरस जैसी बीमारी महामारी से कई महीनों तक आर्थिक स्थिति से टूट चुकी है ऐसे हालात में प्रदेश में बैठी सत्ताधारी पार्टियां एवं कांग्रेस बीजेपी के एमएलए एमपी अपना अपना प्रतिनिधित्व निभाए अगर ऐसी परिस्थिति में राजनीति करते हैं तो सिर्फ गरीब जनता मारी जा रही है इस बीच श्री पांडे ने कहा कि ऐसे हालात में हम शिवसैनिक शांत नहीं बैठेंगे हम सदैव भ्रष्टाचार अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे जनता का आहरण करने वालों को शिवसेना नहीं बक्सेगी हम शिवसैनिक गुलाम नहीं है आजाद हैं आजाद की भांति काम करेंगे


इस बीच जिला अध्यक्ष विवेक पांडे जिला जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले उपाध्यक्ष संत कुमार केवट विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा जिला प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला युवा नगर अध्यक्ष राजा भारती युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा वार्ड चार प्रमुख सनी भारती गौरक्षा प्रमुख विक्की सोनी गांधीग्राम क्षेत्रीय प्रमुख सोनू वर्मा शिवसेना सक्रिय सदस्य धीरज पटेल संजय दुबे अमर यादव शिवम वर्मा उर्फ शिबू विकास मौर्य अंकित असावर रामलाल कुशवाहा सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र