शासकीय निर्माण कार्यों में फ्लाई ऐश ब्रिक्स का उपयोग करें- कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी
सीधी 19 जून 2020
सीधी जिले में स्थापित फ्लाई ऐश ब्रिक्स एवं ब्लाक्स निर्माताओं को आ रही कठिनाइयों एवं रोजगार सृजन की दृष्टि से कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित कर कई दिशा निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री चौधरी ने विभिन्न शासकीय निर्माण विभागों को निर्देशित किया है कि जो भी निर्माण कार्य चल रहें हैं उनमें गुणवत्ता युक्त फ्लाई ऐश ब्रिक्स एवं ब्लाक्स का ही उपयोग किया जाये तथा भारत सरकार पर्यावरण तथा वन मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाये।
कलेक्टर श्री चौधरी ने भारत सरकार पर्यावरण तथा वन मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार मिट्टी से बनने वाली ईंटों के उपयोग को विनियमित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने जिले के बाहर से आने वाली मिट्टी की ईंटों की निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने सीधी जिले में स्थापित फ्लाई ऐश ब्रिक्स एवं ब्लाक्स निर्माताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने तथा आम जनों को इसके विशेषताओं एवं उपयोगिता के विषय में जागरुक करने के लिए कहा है। कलेक्टर ने कहा कि फ्लाई ऐश ब्रिक्स एवं ब्लाक्स का उपयोग पर्यावरण के संरक्षण के लिए लाभदायक है और इसका अधिक से अधिक प्रयोग किया जाना चाहिए।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र यू. बी. तिवारी, निर्माण विभागों के अधिकारी एवं फ्लाई ऐश निर्माता उपस्थित रहे।