तहसील चुरहट में किया जा रहा हल्कावार राजस्व शिविरों का आयोजन
सीधी 27 जून 2020
नायब तहसीलदार तहसील चुरहट ने जानकारी देकर बताया है कि प्रमुख सचिव म.प्र. शासन राजस्व विभाग भोपाल के आदेश दिनांक 06.06.2020 एवं कार्यालय कमिश्नर रीवा संभाग रीवा का पत्र दिनांक 06 जून 2020 एवं कार्यालय कलेक्टर सीधी का पत्र दिनांक 09.06.2020 से नामांतरण एवं बंटवारा प्रकरणों का निराकरण अभियान के तहत किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। अतः उक्त के परिपालन में हल्कावार राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
दिनांक 29.06.2020 को सलैया नं. 44 में, 01.07.2020 को मवई नं. 22 में, 02.07.2020 को पटपरा में, 04.07.2020 को मधुगांव उत्तर नं. 33 में, 06.07.2020 को टीकट कला नं. 21 में, 08.07.2020 को बढ़ौना नं. 42 में, 10.07.2020 को बघउ नं. 23 में, 13.07.2020 को उकरहा नं. 32 में, 15.07.2020 को कमर्जी नं. 36 में, 16.07.2020 को कुस्परी नं. 26 में, 17.07.2020 को पटौहा नं. 37 में, 18.07.2020 लहिया नं. 31 में, 21.07.2020 को शिवपुरवा नं. 24 में, 23.07.2020 को पडरिया कला नं. 38 में, 24.07.2020 को डिहुली नं. 29 में, 25.07.2020 को कोटदर खुर्द नं. 43 में, 27.07.2020 को बरिगवां नं. 30 में, 30.07.2020 को धुम्मा नं. 25 एवं बघमरिया में, 31.07.2020 को चिलरीकला नं. 28 में, 05.08.2020 को कोल्हूडीह में तथा 06.08.2020 को करूईखांड में शिविर आयोजित होगी।
शिविर में अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा का आवेदन एवं निराकरण, रास्ता विवाद का निराकरण एवं सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की जांच एवं निराकरण, कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जन जागरूकता एवं टिड्डी दल से बचाव हेतु जन जागरूकता किया जाएगा। इसके साथ राजस्व शिविर में कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया जावेगा।