जवा - सितलहा घाट में टमस नदी में बने पुल की रेलिंग के पाइप चोरी होने की वजह से पुल से गुजरने वाले वाहनों की जरा सी चूक से गंभीर हादसा का खतरा बना हुआ है 24 घंटे चलने वाले मार्ग पर हर पल किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ,स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की अनदेखी शासन प्रशासन द्वारा की जा रही है सवाल यह है कि अगर कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा,लोगो ने बताया कि इस गंभीर समस्या के संबंध मे किसी भी जिम्मेदार का ध्यानाकर्षण नहीं हुआ
*जवा से रीवा मार्ग को जोड़ता है*
स्थानीय लोगों का कहना है कि जवा से रीवा की ओर जाने के लिए अधिकतर टमस नदी के पुल से होकर सभी वाहन निकलते हैं जिससे पुल पर हर समय खतरा बना रहता है। इसके बाद भी प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई यदि जल्दी ही रेलिंग नहीं लगाई गई तो यहां किसी बड़े हादसे को टाला जाना मुश्किल होगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुल पर गायब हुई रेलिंग को पुनः लगवाया जाए।।।
*राहुल तिवारी*
*हरित प्रवाह समाचार पत्र*
*संवाददाता जवा*
7415473482