थाना प्रभारी की सोची समझी रणनीति से फरार आरोपी पकड़ाया
*✍️अभिषेक तिवारी*
*संवाददाता सीधी*
*हरित प्रवाह न्यूज़पेपर*
चुरहट थाने के अपराध क्रमांक 320/5 धारा 279 304 A IPC में फरार आरोपी नरेंद्र पटेल पिता रामचरित पटेल ग्राम पचोखर जो कि 15 वर्ष से लगातार फरार था और थाना चुरहट 618/13 धारा 324 34 आईपीसी मे फरारी आरोपी बहरिया बंसल पति सुखलाल बंसल पार्किंग कपूरी का जो 7 वर्षो से फरार थे उसे आज चुरहट पुलिस थाना प्रभारी टी आई हितेंद्र नाथ शर्मा सुनील पांडे बृज किशोर शुक्ला मुकेश कुमार सिंह आनंद कुमार सिंह अंजू वर्मा के सहयोग से यह दोनों आरोपी को पकड़ कर गिरफ्तारी भरकर न्यायालय पेश किया गया है इन आरोपियों को पकड़ने में जो काफी दिनों से फरार थे थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने अपने मार्गदर्शन में उन्हें गिरफ्तार किया गया इनके इस गिरफ्तारी से चुरहट क्षेत्र में एक खुशी की लहर है कारण इतनी बड़ी कोरोना महामारी में थाना प्रभारी कुशलतापूर्वक चुरहट की जनता से विनम्रता व सहज ढंग से सहयोग दिया व जनता से सहयोग लिए लोगों का कहना है कि आज तक इस तरह का थाना प्रभारी ना आया है और ना ही आएगा!