थाना प्रभारी की सोची समझी रणनीति से फरार आरोपी पकड़ाया

थाना प्रभारी की सोची समझी रणनीति से फरार आरोपी पकड़ाया


 


*✍️अभिषेक तिवारी*


*संवाददाता सीधी*


*हरित प्रवाह न्यूज़पेपर*



चुरहट थाने के अपराध क्रमांक 320/5 धारा 279 304 A IPC में फरार आरोपी नरेंद्र पटेल पिता रामचरित पटेल ग्राम पचोखर जो कि 15 वर्ष से लगातार फरार था और थाना चुरहट 618/13 धारा 324 34 आईपीसी मे फरारी आरोपी बहरिया बंसल पति सुखलाल बंसल पार्किंग कपूरी का जो 7 वर्षो से फरार थे उसे आज चुरहट पुलिस थाना प्रभारी टी आई हितेंद्र नाथ शर्मा सुनील पांडे बृज किशोर शुक्ला मुकेश कुमार सिंह आनंद कुमार सिंह अंजू वर्मा के सहयोग से यह दोनों आरोपी को पकड़ कर गिरफ्तारी भरकर न्यायालय पेश किया गया है इन आरोपियों को पकड़ने में जो काफी दिनों से फरार थे थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने अपने मार्गदर्शन में उन्हें गिरफ्तार किया गया इनके इस गिरफ्तारी से चुरहट क्षेत्र में एक खुशी की लहर है कारण इतनी बड़ी कोरोना महामारी में थाना प्रभारी कुशलतापूर्वक चुरहट की जनता से विनम्रता व सहज ढंग से सहयोग दिया व जनता से सहयोग लिए लोगों का कहना है कि आज तक इस तरह का थाना प्रभारी ना आया है और ना ही आएगा!


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र