📰हरित प्रवाह समाचार पत्र रीवा से प्रकाशित📰
✍️राहुल तिवारी✍️
*उच्च जनकल्याण सेवा समिति प्रभारी टिकैतन पुर्वा अजीत तिवारी जी के निर्देशन एवं अजय मिश्रा बेऊहर भैया के नेतृत्व में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि*
*पतिहन टोला व बधई की पाटी के युवाओं के सहयोग से किया गया कार्यक्रम*
*उच्च जनकल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा विंध्य के लाल शहीद दीपक सिंह को दी गई श्रद्धांजलि।।*
💥 *रीवा/जवा (मध्यप्रदेश)*💥
उच्च जनकल्याण सेवा समिति के पदधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बधई की पाटी स्कूल में रीवा जिले के फरेदा मनिकवार निवासी वीर सपूत शहीद दीपक सिंह की शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें वीर शहीद दीपक सिंह गहरवार की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित करके पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चीन से बने सभी सामानों का बहिष्कार करने की शपथ ली गई आज चीन की कायराना हरकत के कारण देश के 20 भारतीय जवान शहीद हो गए जिसमें हमारे रीवा जिले का वीर सपूत दीपक सिंह भी लोहा लेते हुए शहीद हो गए। उच्च जनकल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मांग की है कि देश के वीर शहीदों की शहादत का मुंहतोड़ जवाब दे। दीपक सिंह गलवान घाटी में भारत चीन की झड़प में शहीद हो गए थे,दीपक सिंह हमेशा लोगो के दिल मे बसे रहेंगे,श्रद्धांजलि सभा मे मुख्य रूप से उच्च जनकल्याण सेवा समिति के सचिव प्रदीप तिवारी जी अजय मिश्रा (व्यऊहर भैया) अर्पित तिवारी आशीष तिवारी
रामजी द्विवेदी तरूनेंद्र द्विवेदी मनीष पयासी कमलेश्वर द्विवेदी मस्ताना गुप्ता धीरज दुबे विकास मिश्रा सागर मिश्रा नागेश्वर द्विवेदी मोनू प्रजापति और कई कार्यकर्ता तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
*संवाददाता जवा*