📰हरित प्रवाह समाचार पत्र रीवा से प्रकाशित📰
✍️✍️राहुल तिवारी✍️✍️
*
🅱️अतरैला/जवा रीवा (मध्यप्रदेश)💥
शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को दिए गए जनरल प्रमोशन पर छात्रों को खुशी हुई लेकिन डीसीए तथा आईटीआई के छात्रों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार के कारण डीसीए तथा आईटीआई के छात्रों मे आक्रोश व्याप्त है युवक कांग्रेस के युवा समाजसेवी ऋषभ द्विवेदी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार से निवेदन है कि डीसीए और आईटीआई (ITI) वाले छात्रों की पूरी पढ़ाई नही हो पाई है जब से लॉक डाउन के कारण दूसरा सेमेस्टर एक भी पढ़ाई नहीं हुई है इसके कारण अब नवंबर में पेपर होने वाले हैं तोअब सवाल यह है उस छात्र पर क्या बीता होगा ना वो कुछ पढ़ा होगा तो अब करें क्या ? अतःसरकार से ही गुजारिश है की दुर्व्यवहार न करें उन्हें भी जनरल प्रमोशन दिया जाना चाहिए ।।।
*संवाददाता जवा*