💥
💥 *अब पुलिस कर रही शव शिनाख्ती के प्रयास*
इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम भोलगढ़ में 30 से 35 वर्षीय अज्ञात युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है।शव के सर सहित शरीर के क़ई हिस्सों में चोटें बताई जा रही है।बताया जाता है कि हत्यारो ने बेरहमी से अज्ञात युवक की हत्या कर रात के अंधेरे में क्राइम सीन पर फेंक दिया है।शव को देख ये कयास लगाया जा रहा है कि मृत युवक की मौत 24 घण्टे के अधिक समय हुवा होगा। पुलिस अब इस मामले में मृत युवक के शिनाख्ती के प्रयास में जुट गई है।घटना के बाद से ही आसपास के दर्जनों गांवों में इस बाबत जानकारी दी गयी है।इस मामले में एसडीओपी केके पांडेय ने बताया कि मृत युवक का शव मिलने के बाद से ही पुलिस टीम युवक की शिनाख्ती को लेकर भरसक प्रयास कर रही है,वही आसपास के क्षेत्रों में मृत युवक की फ़ोटो भी सरक्यूलेट की गई है।जिले में लगातार हत्या जैसे गम्भीर मामलों में तेज़ी से बढोत्तरी हो रही है,जो चिंता का विषय है,अभी महज एक सप्ताह में चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम बहेरवाह में किसान पुत्र के हत्या का मामला अभी सुलझा नही था वही इंदवार थाने में पति पत्नी समेत मंगलवार को अज्ञात शव के
ह
होने से लोगो मे दहशत का माहौल है।