*उपसंचालक सीधी ने कृषि बीज आदान सामग्री की समीक्षा की,दिया आवश्यक दिशा निर्देश।*
सीधी जिले के कृषि विकाश विभाग के उपसंचालक डा. राकेश सिहं द्वारा आज कुसमी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है उपसंचालक ने कुसमी कृषि विस्तार केन्द्र मे पहुंचकर खरीव मे भेजी गयी आदान सामग्री की समीक्षा करते देखे गये है।साथ ही शासन द्वारा भेजे गये बीज किसानो को समय से वितरण करने के निर्देश दिये गये है उपसंचालक सीधी राकेश सिहं के साथ मझौली एस ए डी ओ एल पी सिहं मे उपस्थित थे ।कुसमी मे पदस्त एस ए डी ओ प्रभारी एल पी शुक्ला द्वारा समस्त अभिलेख की जानकारी देते हुये वितरण पंजी से भी अवगत कराया गया है।
*मीडिया से की चर्चा।*
उपसंचालक सीधी राकेश सिहं द्वारा मीडिया से चर्चा के दौरान बताया गया है कि म.प्र. सरकार द्वारा दिये गये निर्देशो एवं शासन की मंशानुरूप किसानो के लिये भेजे गये बीज की उपलब्धता कुसमी के लिये करा दी गई है।प्रभारी से किसान उपयुक्त वीज क्रय करके कर्मचारियो के मार्गदर्शन अनुसार खेती करे जिससे अच्छी उपज किसानो को मिल सके।साथ ही क्षेत्रीय किसानो के लिये कहा है कि शासन की योजना का लाभ उठाये,किसान खेती मे ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद का उपयोग करे जिकं का उपयोग करे साफ सुथरी खेती करे रासायनिक खाद का उपयोग न करे।जिससे किसानो को अच्छा लाभ मिल सकेगा।साथ ही किसान कुटकी कोदव की खेती कर अच्छी कमायी कर सकते है।