📰हरित प्रवाह समाचार पत्र📰
✍️✍️राहुल तिवारी✍️✍️
*युवा कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में गलवान घाटी में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि*
*💥 रीवा/जवा(मध्यप्रदेश)💥*
जवा बाजार में महात्मा गांधी चबूतरे में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा व्यापारी भाइयो द्वारा गलवान घाटी में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया जिसमें विन्ध्य के लाल दीपक सिंह गहरवार भी शहीद हुए थे, जवा वासियो द्वारा शहीदों को नमन किया गया और कैंडिल जलाकर श्रधांजलि अर्पित की गई जिसमें प्रमुख मार्गदर्शक किसान कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी ने कहा कि चीन ने हिंदी चीनी भाई भाई का नारा लगाया था और फिर भारत के पीठ में हमेशा छुरा घोपने का कार्य किया,मौजूद लोगों ने कैंडिल जलाकर अमर शहीद दीपक सिंह की छवि में माला चढ़ाकर चीन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भारत माता की जय बोलकर अमर शहीद दीपक सिंह अमर रहे के नारे लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए,।।।इस मौके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव तरुणेंद्र द्विवेदी,वैश्य समाज के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता,यूथ कांग्रेस युवा नेता अमित द्विवेदी (दीपू),प्रवीण मिश्रा,धीरज गुप्ता,शेषमणि गुप्ता,भरत गुप्ता,लवकुश गुप्ता,बजरंगबली मिश्रा, ओम मिश्रा,पीयूष जयसवाल, अमित त्रिपाठी सहित मौजूद रहे तथा ग्राम बासियों के साथ समस्त देश बासियों से चीन के समान का बहिष्कार करने की अपील की है ।।।।।
*राहुल तिवारी*
*हरित प्रवाह समाचार पत्र*
*संवाददाता जवा*
7415473482