दिनांक-18/07/2020
आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल उमरिया द्वारा ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें लगभग पूरे मध्यप्रदेश के जिले उमरिया, शहडोल, सतना, कटनी अन्य जिलों के 5 साल से 16 साल तक के बच्चों ने भाग लिया था।
आईपीएस प्रिंसिपल आरज़ू खान ने बताया कि ज्ञात हो कि कोविड़ 19 महामारी के कारण संपूर्ण देश लॉकडाउन है, इस स्थिति को देखते हुए हम स्कूल की क्लास ऑनलाइन संचालित कर रहे हैं, इसके साथ साथ कई पूर्व में प्रतियोगिता जैसे ऑनलाइन संगीत क्लास, ऑनलाइन डांस जुंबा क्लास, और अब ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता राउंड 1 और राउंड 2 करा रहे हैं। ऐसी स्थिति में यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए बहुत उपयोगी होगी।
इस प्रतियोगिता में दो राउंड रखे गए थे ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता राउंड -1 में 150 विद्यार्थी भाग लिए थे।ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता राउंड 1 का एग्जाम 22 जून 2020 में समय सुबह 9 से 10 बजे संपन्न हुआ, प्रतियोगिता ऑनलाइन संपन्न कराई गई, राउंड 1 विनर विद्यार्थियों को ई-सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात राउंड 1 क्वालीफाई विद्यार्थियों का ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता राउंड 2 दिनांक 15 जुलाई 2020 में एग्जाम संपन्न कराई गई। ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए बच्चों को आईपीएस स्कूल द्वारा सिलेबस दिया गया था। ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता राउंड 2 तीन ग्रुप में प्रथक किया गया- ऐज ग्रुप 5 साल से 7 साल, ऐज ग्रुप 8 साल से 11 साल और ऐज ग्रुप 12 साल से 16 साल तक के बच्चों ने इस एग्जाम को ऑनलाइन दिया। ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता राउंड 2 का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन 18 जुलाई में समय सुबह 10 बजे आईपीएस स्कूल उमरिया में किया गया।
ऐज ग्रुप 12 साल से 16 साल में उमरिया जिले से *प्रथम रैंक सिखर सिंह पिता रजनीश सिंह, सेकंड रैंक भी उमरिया योगिता गौतम पिता आशीष गौतम, थर्ड रैंक मानपुर से मानस द्विवेदी पिता महेंद्र कुमार द्विवेदी, रैंक फोर्थ मानपुर से अमृता सिंह पिता सुजीत सिंह, रैंक फाइव उमरिया से गौरव परियानी पिता अनिल परीयानी ने अपने नाम खिताब किया।*
इसके साथ ही ऐज ग्रुप 8 साल से 11 साल में *उमरिया जिले से फर्स्ट रैंक कार्तिक तिवारी पिता कपिल तिवारी, सेकंड रैंक भी उमरिया जिले से हर्ष चतुर्वेदी पिता वेद प्रकाश चतुर्वेदी, थर्ड रैंक उमरिया जिले से खनक खरे पिता चन्द्र मोहन खरे, फोर्थ रैंक आराध्य दुबे पिता राजेश दुबे, फाइव रैंक वेदांत छंगवानी पिता विक्रम छांगवानी ने अपने नाम खिताब हासिल किया।*
इसके साथ ऐज ग्रुप 5 साल से 7 साल में *सतना जिले से फर्स्ट रैंक आरना खेमका पिता अनुराग खेमका, सेकंड रैंक उमरिया जिले से आराध्य खंडेलवाल पिता नीरज कुमार खंडेलवाल, थर्ड रैंक सारांश वर्मा पिता राजेन्द्र कुमार वर्मा ने अपने नाम खिताब हासिल किया।।*
सभी विनर विद्यार्थियों को आज दिनांक 18 जुलाई में आईपीएस स्कूल उमरिया द्वारा *ट्रॉफी और सर्टिफिकेट* देकर सम्मानित किया गया। साथ ही श्रेयन शर्मा पिता आर पी शर्मा और रूपल सूर्या पिता मनोज सूर्या सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी ग्रेजुएशन सेरेमनी में सम्मानित किया गया। आईपीएस स्कूल डायरेक्टर वसीम अकरम ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों का संपूर्ण विकास होता है। अंत में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
भवदीय-
*वसीम अकरम*
*डायरेक्टर आईपीएस स्कूल उमरिया*