हरित समाचार पत्र रीवा से प्रकाशित
राहुल तिवारी
*अमित द्विवेदी को कांग्रेस के आईटी सेल के प्रदेश महामंत्री नियुक्ति होने पर तराई अंचल के लोगों ने जताई खुशी*
💥रीवा/जवा (मध्यप्रदेश)💥
कांग्रेस पार्टी द्वारा अमित द्विवेदी को ऑल इंडिया वर्क (आईटी सेल)कमेटी का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है ऑल इंडिया वर्ग कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चंद्र भदौरिया जी के अनुशंसा पर मध्यप्रदेश का महामंत्री नियुक्त किया गया है अमित द्विवेदी ने ऑल इंडिया वर्क कमेटी की राष्ट्रीय सचिव मंगला देवी जी का भी आभार व्यक्त किये है एवं रीवा जिला से अरूणा तिवारी कांग्रेसनेत्री सिरमौर विधानसभा अजय मिश्रा राष्ट्रीय इंचार्ज कांग्रेस मीडिया सेल रीवा वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेंद्र पांडे जी अरुणेंद्र शेखर द्विवेदी वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरूणेंद्र द्विवेदी प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस कमेटी अरुण सिंह( पिंटू )अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डभौरा रूपांजलि चौरसिया अध्यक्ष महिला कांग्रेस राधाकांत द्विवेदी प्रदेश सहायक सचिव, मयंक द्विवेदी जिला सचिव हिमांशु द्विवेदी ब्लॉक सचिव सोशल मीडिया प्रभारी जवा ऑल इंडिया वर्क कमेटी के प्रति अभार ब्यक्ति किया है तथा उन्होने कहा कि कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा उनके नियुक्ति पर फूलचंद पाण्डेय संदीप त्रिपाठी ,सुधीर तिवारी अतुल तिवारी अमित त्रिपाठी शिखर सिंह बघेल, ऋषभ दुबे अतरैला अंशुमान सिंह राम संजीत वर्मा धर्मराज सिंह मनोज पांडे सेक्टर अध्यक्ष प्रकाश उर्मलिया एवं तराई अंचल के समस्त कार्यकर्ता एवं सभी पत्रकार बंधु आदि लोगो ने प्रसन्नता ब्यक्ति कर बधाई दी है।।।।