*बदलने लगी है जवा की तस्वीर, अपराधों पर अंकुश लगाने में सक्षम है थाना प्रभारी जवा।।*

 


*बदलने लगी है जवा की तस्वीर, अपराधों पर अंकुश लगाने में सक्षम है थाना प्रभारी जवा।।*



         💥रीवा/जवा (मध्यप्रदेश)💥


 


जी हां ये सवाल नही है ये जवाब है जनता के जो कि इस समय लोगो के दिल मे बैठे हुए है की *भैया अब ता जवा मा बहुत निकहा शाशन व्यवस्था ही थाना प्रभारी जब से आये हमा बड़ा अच्छा काम होइ रहा है देखि के निकहा लागत है*


आपको बता दें नवागत थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल जब से जवा थाना में आये है तब से जवा क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगे है, शराब माफिया के गोरखधंधे भी ठंडे बस्ते में है ,जिस जवा बाजार में आये दिन चोरी होती थी इसी जवा बाजार में चोरी का मामला गायब हो गया है ।।तथा कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा हर दुकानदारो तथा रहवासियों से अपील की गई थी कोरोना से निपटने की जानकारी देते हुए जो हिदायत दी गई थी उसका भलीभांति पालन हो रहा है आज पूरे बाजार में सोसल डिस्टेंसिंग है हर दुकान में सेनेटाइजर उपलब्ध है तथा सब मास्क धारी है ,कोरोना से जागरूक हुए है लोगइसलिए आज जनता के दिलो दिमाग मे थाना प्रभारी जवा कन्हैया बघेल की छवि अलग ही बसी हुई है लोगो के पास आज किसी प्रकार के नकारात्मक सवाल नही है अगर कुछ है तो सिर्फ जवाब और जवाब भी ऐसा की मन मोह ले लोगो की जुबानी है कि थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के आने से यहां न्यायचित व्यवहार होता है तथा समूचा बाजार आज अपने काम मे लगा है हर नियमो का पालन करते हुए।।।।आज हर तरफ चर्चा का विषय है कि थाना प्रभारी कन्हैया जी जैसा ना कोई आया और ना आएगा।।।।।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र