रीवा शहर के आजाद नगर में संचालित बी बी एस मेमोरियल स्कूल के छात्र ऋषभ धर द्विवेदी पिता उदय राज धर द्विवेदी जो बी बी एस मेमोरियल स्कूल इंगलिश मीडियम के कक्षा दसवीं की परीक्षा पास किए हैं कक्षा दसवीं के छात्र ऋषभ धर द्विवेदी ने विंध्य के साथ-साथ रीवा जिला का नाम किए रोशन पिता उदय राज धर द्विवेदी जो मोटर मैकेनिक है अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए उर्रहट रविन्द्र नगर में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान संचालित किए है । बिगत दिनांक 27 /05 /2020 को छात्र ऋषभ धर द्विवेदी के माता जी का आकास्मिक निधन हो गया था वही छात्र ऋषव धर द्विवेदी के पिता उदय राज धर द्विवेदी ने अपने बेटे की सफलता के बारे में बताया की मुझे अपने बेटे पर गर्व है जिसने प्रदेश के साथ रीवा जिला सहित अपने स्कूल का नाम रोशन किया है बेटे की काबिलियत को बताते बताते पिता की आंखों से आशु छलक आया । वही जब बी बी एस स्कूल के छात्र ऋषव धर द्विवेदी से बात की गई तो छात्र ने बताया कि अपने विद्यालय के शिक्षक व माता पिता की कड़ी मेहनत का नतीजा है । छात्र ऋषव धर द्विवेदी रीवा जिले के ग्राम हनुमना नाउन खुर्द के रहने बाले है जो दो बहन और एक भाई है पिता रीवा शहर में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान संचालित किए हुए है। इनके कक्षा 10 वी का रिजल्ट 300 / 296 है कुल परसेंटेज 98.67 है । बी बी एस मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक संतोष सिंह बघेल ने छात्र ऋषव धर द्विवेदी को दिए शुभकामनाएं।साथ ही छात्र के आगामी कक्षाओं की फीस भी माफ करने की घोषणा किए हैं।