दुर्घटनाओं को कम करने पुलिस अधीक्षक की कवायद तेज। ओवरलोड और नियम विरुद्ध तरीके से चल रहे वाहनों पर पुलिस ने कसा शिकंजा।
दुर्घटनाओं को कम करने पुलिस अधीक्षक की कवायद तेज। ओवरलोड और नियम विरुद्ध तरीके से चल रहे वाहनों पर पुलिस ने कसा शिकंजा।
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जहां पुलिस विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहे हैं वहीं नियम विरुद्ध तरीके से वाहन चलाने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही वाहन चालकों पर नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की जा रही हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले खुद मैदानी स्तर पर वाहन चालकों पर भी कार्यवाही तेज कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
दो बल्कर सहित आठ वाहनों पर पिपरॉव चौकी ने की कार्यवाही तो वहीं चुरहट थाना पुलिस ने 9 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए वसूला ₹4500का समन शुल्क।