** ✍️
*आए दिन उपभोक्ताओं से कोटेदार द्वारा की जाती है अभद्रता और गाव के लोगो को मिलती है धमकी*
उमरिया -. सरकार या प्रशासन चाहे गरीबी को हटाने एवं गरीबों की सुरक्षा एवं सहायता मुहैया कराने का जितना भी प्रयास कर ले लेकिन वास्तव में योजनाओं एवं योजनाओं को संचालित करने वाले नामुइंदे सरकार की मंशा पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसा ही एक मामला उमरिया जिले का है जहां पर बडेरी एवं घंघरी शासकीय उचित मूल्य दुकान के कोटेदार भूपेंद्र सिंह के द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मिलने वाले अनाज पर सेंधमारी की जा रही है और जनता को लूटा जा रहा है।
*नहीं खुलती है दुकान*
बड़ेरी घंघरी के शासकीय उचित मूल्य दुकान खुलने का कोई दिन और समय नही है यहाँ के कोटेदार द्वारा मनमाफिक दुकान खोली जाती है और सेटिंग करके उपभोक्ताओं का अनाज महंगे दाम पर बिचौलियों को बेच दिया जाता है और ग्राम के उपभोक्ताओं के पूछने पर उन्हें नेतागिरी की धमकी दी जाती है उपभोक्ताओं के द्वारा कोटेदार का विरोध करने पर उसके द्वारा अभद्रता एवं धमकी दी जाती है कोटेदार का कहना है कि तुम्हें जो करना है कर लो मेरी पकड़ ऊपर तक है तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर सकते हो ,मैं ऐसे ही ही करूँगा।
*अपने रसूख और नेतागिरी की देता है धौस*
कोटेदार भूपेंद्र सिंह के द्वारा गाव की भोली भाली जनता को अपना रशूख दिखा कर डराया जाता है वही जब ग्रामीणों द्वारा जब इस सेल्स मैन की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाती है तो यह सेल्समैन नेताओ की शरण लेता है और सफेदपोश नेताओं से फोन करा कर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाता है।
*नही हुई कोई कार्यवाही*
ऐसा नहीं है की जिले में बैठे मुखिया को इस कोटेदार के करतूत की जानकारी नहीं है वही जैसे ही इस मामले की शिकायत होती है तो कुछ सफेदपोश नेता उसके फेवर में आकर उसका सपोर्ट करने लगते हैं जिसकी वजह से आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है वहीं बड़ेरी घंघरी गाव के ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है हमारे गाव के कोटे से इस भ्रष्ट कोटेदार को हटाया जाए और कोई दूसरा सेल्समैन यहाँ पर नियुक्ति किया जाए ,वही अगर इस कोटेदार के ऊपर कार्रवाई नहीं होती तो हम सब ग्रामीण मिलकर धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन करेंगे।