गरीबों के हक पर कोटेदार का ड़ाका

** ✍️


 


 


*आए दिन उपभोक्ताओं से कोटेदार द्वारा की जाती है अभद्रता और गाव के लोगो को मिलती है धमकी*


 


उमरिया -. सरकार या प्रशासन चाहे गरीबी को हटाने एवं गरीबों की सुरक्षा एवं सहायता मुहैया कराने का जितना भी प्रयास कर ले लेकिन वास्तव में योजनाओं एवं योजनाओं को संचालित करने वाले नामुइंदे सरकार की मंशा पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसा ही एक मामला उमरिया जिले का है जहां पर बडेरी एवं घंघरी शासकीय उचित मूल्य दुकान के कोटेदार भूपेंद्र सिंह के द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मिलने वाले अनाज पर सेंधमारी की जा रही है और जनता को लूटा जा रहा है।


 


*नहीं खुलती है दुकान*


 


 


बड़ेरी घंघरी के शासकीय उचित मूल्य दुकान खुलने का कोई दिन और समय नही है यहाँ के कोटेदार द्वारा मनमाफिक दुकान खोली जाती है और सेटिंग करके उपभोक्ताओं का अनाज महंगे दाम पर बिचौलियों को बेच दिया जाता है और ग्राम के उपभोक्ताओं के पूछने पर उन्हें नेतागिरी की धमकी दी जाती है उपभोक्ताओं के द्वारा कोटेदार का विरोध करने पर उसके द्वारा अभद्रता एवं धमकी दी जाती है कोटेदार का कहना है कि तुम्हें जो करना है कर लो मेरी पकड़ ऊपर तक है तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर सकते हो ,मैं ऐसे ही ही करूँगा।


 


 


*अपने रसूख और नेतागिरी की देता है धौस*


 


 


कोटेदार भूपेंद्र सिंह के द्वारा गाव की भोली भाली जनता को अपना रशूख दिखा कर डराया जाता है वही जब ग्रामीणों द्वारा जब इस सेल्स मैन की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाती है तो यह सेल्समैन नेताओ की शरण लेता है और सफेदपोश नेताओं से फोन करा कर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाता है।


 


*नही हुई कोई कार्यवाही*


 


 


ऐसा नहीं है की जिले में बैठे मुखिया को इस कोटेदार के करतूत की जानकारी नहीं है वही जैसे ही इस मामले की शिकायत होती है तो कुछ सफेदपोश नेता उसके फेवर में आकर उसका सपोर्ट करने लगते हैं जिसकी वजह से आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है वहीं बड़ेरी घंघरी गाव के ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है हमारे गाव के कोटे से इस भ्रष्ट कोटेदार को हटाया जाए और कोई दूसरा सेल्समैन यहाँ पर नियुक्ति किया जाए ,वही अगर इस कोटेदार के ऊपर कार्रवाई नहीं होती तो हम सब ग्रामीण मिलकर धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन करेंगे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र