हाई स्कूल परीक्षा परिणाम (एमपी बोर्ड) घोषित
जिले के 11 छात्रों ने बनायी प्रदेश की प्रावीण्य सूची में जगह
जिले का पास प्रतिशत 61.84
शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के परिणामों से इस वर्ष 27.84 प्रतिशत का हुआ सुधार
सीधी 04 जुलाई 2020
माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 4 जुलाई 2020 को घोषित किया गया। शनिवार को घोषित परिणामों में सीधी जिले का पास प्रतिशत 61.84 प्रतिशत रहा। गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष 27.84 प्रतिशत परीक्षा परिणाम में वृद्धि हुई है। उत्तीर्ण प्रतिशत के विषय में सीधी जिला प्रदेश में 30 वें स्थान पर रहा।
इस वर्ष जिले की 64.52 प्रतिशत बालकों ने एवं 59.32 प्रतिशत बालिकाओं ने हाई स्कूल परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि हाई स्कूल परीक्षाओं हेतु कुल जिले में 16534 नियमित विद्यार्थी (8029 बालक एवं 8505 बालिकाएँ) पंजीकृत थे। जिनमे से 16367 विद्यार्थी (7921 बालक एवं 8446 बालिकाएँ) परीक्षा में सम्मिलित हुए। मंडल द्वारा घोषित परिणामों में 5108 बालक (3059 प्रथम श्रेणी, 2022 द्वितीय श्रेणी, 27 तृतीय श्रेणी) उत्तीर्ण हुए वहीं 5001 बालिकाओं (2709 प्रथम श्रेणी, 2268 द्वितीय श्रेणी, 24 तृतीय श्रेणी) ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस प्रकार कुल 10109 विद्यार्थी (5768 प्रथम श्रेणी, 4290 द्वितीय श्रेणी, 51 तृतीय श्रेणी) हाई स्कूल परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए।
कुल 11 विद्यार्थी प्रदेश की मेरिट में स्थान प्राप्त किये
क्र.
छात्र का नाम
स्कूल का नाम
पूर्णांक/प्राप्तांक
मेरिट रैंक
1
अवधेश प्रताप सिंह
शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी
398/400
चौथा
2
सूरज कुमार पटेल
बिन्ध्य अकादमी चुरहट
298/300
पांचवा
3
श्रद्वा प्रजापति
गांधी विद्यालय सीधी
297/300
सांतवां
4
कुलदीप मिश्रा
शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी
297/300
सांतवां
5
जानकी गुप्ता
शा.मांडल स्कूल रामपुर नैकिन
395/400
आंठवा
6
आकाश तिवारी
सरस्वती शिशु वि. मझौली
395/400
आंठवां
7
नारायण मिश्रा
शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी
395/400
आंठवां
8
रविशंकर विश्वकर्मा
शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी
395/400
आंठवां
9
रूस्तम तिवारी
श्रीगणेश स्कूल सीधी
394/400
दसवां
10
सरस्वती पाण्डेय
शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी
394/400
दसवां
11
राकेश रतन सिंह
शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी
394/400
दसवां
कुल 08 विद्यार्थी जिला की मेरिट में स्थान प्राप्त किये
क्र.
छात्र का नाम
स्कूल का नाम
पूर्णांक/प्राप्तांक
मेरिट रैंक
1
अनीश कुमार मिश्रा
श्रीगणेश स्कूल सीधी
295/300
प्रथम
2
नरायण पाण्डेय
सरस्वती शिशु मंदिर करौदिया
393/400
दूसरा
3
प्रदुम्न अग्निहोत्री
शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी
393/400
दूसरा
4
हर्ष तिवारी
शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी
393/400
दूसरा
5
आदर्श तिवारी
गाधी स्कूल सीधी
294/300
तीसरा
6
सेफाली सिंह
रायल पब्लिक स्कूल चुरहट
294/300
तीसरा
7
सुयश दीक्षित
सरस्वती वि. मझौली
392/400
तीसरा
8
तानिया बानों
शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी
294/300
तीसरा