हाई स्कूल परीक्षा परिणाम (एमपी बोर्ड) घोषित सीधी जिले के 11 छात्रों ने बनायी प्रदेश की प्रावीण्य सूची में जगह

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम (एमपी बोर्ड) घोषित


 


जिले के 11 छात्रों ने बनायी प्रदेश की प्रावीण्य सूची में जगह


 


जिले का पास प्रतिशत 61.84


 


शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के परिणामों से इस वर्ष 27.84 प्रतिशत का हुआ सुधार


 


 


सीधी 04 जुलाई 2020


    माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 4 जुलाई 2020 को घोषित किया गया। शनिवार को घोषित परिणामों में सीधी जिले का पास प्रतिशत 61.84 प्रतिशत रहा। गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष 27.84 प्रतिशत परीक्षा परिणाम में वृद्धि हुई है। उत्तीर्ण प्रतिशत के विषय में सीधी जिला प्रदेश में 30 वें स्थान पर रहा।


 


      इस वर्ष जिले की 64.52 प्रतिशत बालकों ने एवं 59.32 प्रतिशत बालिकाओं ने हाई स्कूल परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि हाई स्कूल परीक्षाओं हेतु कुल जिले में 16534 नियमित विद्यार्थी (8029 बालक एवं 8505 बालिकाएँ) पंजीकृत थे। जिनमे से 16367 विद्यार्थी (7921 बालक एवं 8446 बालिकाएँ) परीक्षा में सम्मिलित हुए। मंडल द्वारा घोषित परिणामों में 5108 बालक (3059 प्रथम श्रेणी, 2022 द्वितीय श्रेणी, 27 तृतीय श्रेणी) उत्तीर्ण हुए वहीं 5001 बालिकाओं (2709 प्रथम श्रेणी, 2268 द्वितीय श्रेणी, 24 तृतीय श्रेणी) ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस प्रकार कुल 10109 विद्यार्थी (5768 प्रथम श्रेणी, 4290 द्वितीय श्रेणी, 51 तृतीय श्रेणी) हाई स्कूल परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए।


 


     


कुल 11 विद्यार्थी प्रदेश की मेरिट में स्थान प्राप्त किये


 


क्र.


छात्र का नाम


स्कूल का नाम


पूर्णांक/प्राप्तांक


मेरिट रैंक


1


अवधेश प्रताप सिंह    


शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी    


398/400


चौथा


2


सूरज कुमार पटेल


बिन्ध्य अकादमी चुरहट


298/300


पांचवा


3


श्रद्वा प्रजापति


गांधी विद्यालय सीधी


297/300


सांतवां


4


कुलदीप मिश्रा


शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी


297/300


सांतवां


5


जानकी गुप्ता


शा.मांडल स्कूल रामपुर नैकिन


395/400


आंठवा


6


आकाश तिवारी 


सरस्वती शिशु वि. मझौली


395/400


आंठवां


7


नारायण मिश्रा


शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी


395/400


आंठवां


8


रविशंकर विश्वकर्मा


शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी


395/400


आंठवां


9


रूस्तम तिवारी


श्रीगणेश स्कूल सीधी


394/400


दसवां


10


सरस्वती पाण्डेय


शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी


394/400


दसवां


11


राकेश रतन सिंह


शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी


394/400


दसवां


 


    


कुल 08 विद्यार्थी जिला की मेरिट में स्थान प्राप्त किये 


 


क्र.


छात्र का नाम


स्कूल का नाम


पूर्णांक/प्राप्तांक


मेरिट रैंक


1


अनीश कुमार मिश्रा


श्रीगणेश स्कूल सीधी


295/300


प्रथम


2


नरायण पाण्डेय


सरस्वती शिशु मंदिर करौदिया


393/400


दूसरा


3


प्रदुम्न अग्निहोत्री


शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी


393/400


दूसरा


4


हर्ष तिवारी


शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी


393/400


दूसरा


5


आदर्श तिवारी


गाधी स्कूल सीधी


294/300


तीसरा


6


सेफाली सिंह


रायल पब्लिक स्कूल चुरहट


294/300


तीसरा


7


सुयश दीक्षित


सरस्वती वि. मझौली


392/400


तीसरा


8


तानिया बानों


शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 सीधी


294/300


तीसरा


 


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र