प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन में आयोजित होगा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम
रीवा । प्रत्येक ग्राम पंचायत में आज 16 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला पंचायत के सीईओ स्वप्निल वानखेड़े ने ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव को विभिन्न दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम कल 16 सितम्बर को प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित करना सुनिश्चित किया जाय। पूर्वान्ह 12.30 बजे से मुख्यमंत्री जी द्वारा हितग्राहियों से टीबी चैनल एवं रेडियों के माध्यम से जनसंवाद किया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में नवीन जोड़े गये पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची वितरित की जायेगी।
जिला पंचायत के सीईओ ने ग्राम पंचायत सरपंच को कार्यक्रम आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा है। ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा पंच, स्वसहायता समूह की सदस्य एवं नवीन पात्रताधारी हितग्राहियों को अधिकतम 50 व्यक्तियों को कार्यक्रम स्थल में शामिल कराने एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता से समन्वय कर दस नवीन पात्रताधारी हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री वितरित कराने का दायित्व सौंपा है। उन्होंने सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को नवीन पात्र हितग्राहियों को प्रत्येक माह प्राप्त होने वाली राशन सामग्री उसकी मात्रा एवं उसके मूल्य से हितग्राहियों को अवगत कराने, पोर्टबिल्टी एवं नामनी व्यवस्था की जानकारी हितग्राहियों को देने, सतर्कता समितियों के गठन एवं कार्यप्रणाली की जानकारी देने तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 में शिकायत निराकरण की प्रक्रिया की जानकारी देने का दायित्व सौंपा है।