“हमारा घर हमारा विद्यालय” कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रयासों की निरंतरता को बनायें रखें - कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी
सीधी 17 जुलाई 2020
कोरोना संक्रमण के कारण इस सत्र में अभी तक शालायें आरम्भ नहीं हो सकी हैं। विद्यार्थियों के अध्ययन के निरंतरता के लिये डिजीलेप एवं म.प्र. दूरदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों के पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। इसी अनुक्रम में “हमारा घर हमारा विद्यालय” कार्यक्रम 20 जुलाई से आरम्भ किया जा रहा है। “हमारा घर हमारा विद्यालय” कार्यक्रम के संबंध में दिनांक 15 जुलाई 2020 को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी शिक्षकों को वेबीनर द्वारा आनलाईन जानकारी दी गई है। दिनांक 16 जुलाई 2020 को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा सम्भागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग अंजनी कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया।
जिले के सभी संकुल प्राचार्य, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक, ए.डी.पी.सी. एपीसी, डी.पी.सी. एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सम्बोधित करते हुये कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा दूरदर्शन क्लास रूम, डिजीलेप कार्यक्रम, पुस्तक वितरण, कैरियर काउंसलिंग के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। कलेक्टर श्री चौधरी ने हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में म.प्र. में सबसे ज्यादा वृद्धि किये जाने और बेहतर परिणाम लाने के लिये प्राचार्यों एवं शिक्षकों को बधाई देकर कहा कि यह परीक्षा परिणाम निरन्तर कायम रहे और अगले वर्ष बीस प्रतिशत की वृद्धि को लक्ष्य लेकर चले। आगे बढ़ते रहें मंजिल जरूर प्राप्त करेंगे। कलेक्टर द्वारा गत वर्ष सीधी जिले में बन्द पड़ी प्रयोगशाला को सुसज्जित कराने एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण देने हेतु संजयगॉधी महाविद्यालय के डॉ. पी.के.सिंह, डॉ. विनोद कुमार दुबे, डॉ. अरविन्द त्रिपाठी, डॉ. आई.पी. प्रजापति की सराहना की गयी।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अंजनी कुमार त्रिपाठी ने “हमारा घर हमारा विद्यालय” कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में वृद्धि के लिये प्राचार्यों एवं शैक्षणिक स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनायें दी। श्री त्रिपाठी ने इस बात पर खुशी व्यक्त किया कि सीधी के प्राचार्यों ने जनवरी माह में जो लक्ष्य दिया वही रिजल्ट आया। यह प्रशंसनीय है।
कलेक्टर एवं संयुक्त संचालक ने जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह, सहायक संचालक आर.एस. द्विवेदी, ए.डी.पी.सी. अशोक तिवारी, एवं ए.पी.सी. डॉ. सुजीत कुमार मिश्र के साथ पूरी टीम को बधाई दिया एवं इस मिशन को आगे और बेहतर परिणाम के लिये हर सम्भव कोशिश करने हेतु प्रेरित किया।