होती रहती है आगजनी,समय पर नहीं पहुंच पाती फायर ब्रिगेड :-- अमित द्विवेदी*

📰हरित प्रवाह समाचार पत्र रीवा से प्रकाशित📰


     ✍️✍️राहुल तिवारी✍️✍️


 


*कंडम दमकल, आगजनी तक पहुंचने में फूल रहा दम*


 


*होती रहती है आगजनी,समय पर नहीं पहुंच पाती फायर ब्रिगेड :-- अमित द्विवेदी*


      💥रीवा/जवा(मध्यप्रदेश)💥


 


जिले के जवा तहसील अंतर्गत जवा बाजार में मध्यांचल बैंक कॉम्प्लेक्स में बीती रात्रि मनीष गुप्ता की दुकान में आग लग जाने से पूरी दुकान जलकर खाक को गई जिसमें लाखो का नुकसान हो गया। बताते हैं कि अगर समय रहते यहां दमकल पहुंच जाती, तो आग पर काबू पाया जा सकता था लेकिन दमकल का मौके पर पहुंचने से पहले ही दम फूल गया। गर्मियों में आगजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन कंडम दमकल के दम पर प्रशासन आग पर काबू पाने का दावा कर रहा है ऐसे में आगजनी की घटना होने पर दमकल समय पर नहीं पहुंच पा रही है। युवा कांग्रेस नेता अमित द्विवेदी ने बताया दमकल के समय से न पहुचने पर आग पर काबू नही पाया जाता जिससे लोगो को काफी मसक्कत करनी पड़ती है ।


*जवा में होना चाहिए पांच फायर ब्रिग्रेड*


अमित द्विवेदी ने कहा कि जवा क्षेत्र में आगजनी होने से दमकल की गाड़ी दूरी से आने के कारण समय से नही पहुच पाती ऐसे में आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है । आगजनी की सूचना मिलने पर एक से दो घंटे देरी से फायरब्रिगेड के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा है। इतना ही नहीं आग से निपटने के लिए दमकल गाडिय़ों पर जुगाड़ का स्टाफ है।


उन्होंने कहा कि जवा तहसील के लिए कम से कम पांच दमकल होनी चाहिए जिससे आगजनी की सूचना पर समय से घटना स्थल पर दमकल पहुचे जिससे आग पर काबू आसानी से पाया जा सके।


*वर्जन*


आगजनी की घटनाओं को काबू करने में दिक्कत न हो इसके लिए व्यवस्थाओं को बेहतर करने हेतु संबंधितों को समस्या से अवगत कराया जाएगा।


    अमित द्विवेदी दीपू युवा कांग्रेस नेता      


          सिरमौर विधानसभा क्षेत्र


 


                   वादद


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र