जारी है सीधी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही। थाना कोतवाली अंतर्गत शहर के सात अलग-अलग स्थानों से सात सटोरिये गिरफ्तार।
नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन में लगातार अपराधियों और तस्करों के खिलाफ कमरतोड़ कार्रवाई का क्रम जारी है। सीधी जिले के विभिन्न थानों के द्वारा जहां वर्षो से फरार वारंटी गिरफ्तार किए जा रहे हैं वही नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतिदिन सफलता मिल रही है। नशे के अलावा जुआ और सट्टा जैसे अपराधों को पकड़ना और उन पर लगाम लगाना भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती रहा है। एक ही दिन में सात अलग-अलग जगह छापामारी कर सट्टा पर्ची काट रहे 7 सटोरियों को कोतवाली पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। सटोरियों के पास से सट्टा पर्ची पेन और नगद राशि कुल 9225 बरामद की गई। उक्त कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेश पांडेय द्वारा उप निरीक्षक केदार परौहा, उप निरीक्षक भूपेश बैस सहायक उपनिरीक्षक डीके रावत सहायक उपनिरीक्षक आर एस सोनवंशी , प्रधान आरक्षक तिलक राज , आरक्षक सुनील बागरी, धीरेन्द्र द्विवेदी, आजाद खान, आलोक त्रिपाठी ,नीरज द्विवेदी की टीम बनाकर की गई।