जमीनी विवाद के चलते परिवार के ही आधादर्जन से ज्यादा की संख्या में सरहंगों ने धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला
सोहागी पुलिस पर आरोप है कि आरोपियों से सांठगांठ करके नॉर्मल सी धारा लगाकर मामले को किया रफा-दफा आरोपियों के द्वारा दी जा रही हैं जान से मारदेने की धमकी
रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर वार्ड 11 में जमीनी विवाद के चलते हुआ खूनी संघर्ष पति पत्नी सहित बेटे व बेटी के ऊपर आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या में आरोपियों ने किया टांगे व तलबार से हमला पति पत्नी व बेटी का सर फटा मामल सोहागी थाने के ग्राम शाहपुर का है वार्ड नं11 निवासी विष्णु वहरोलिया पिता राम शरण वहरोलिया उम्र 21 वर्ष ने बताया की घटना दिनांक 29 /6/20 रात्रि 8.30 बजे सभी आरोपी हाथ मे धारदार हथियार से लैस होकर पीड़ितों के घर के अंदर घुस आए सभी आरोपियों घर के सदस्यो के साथ मारपीट करने लगे पीड़ित रामशरण बहरोलिया , पीड़िता फुल्लू बहरोलिया व बेटी सविता सिर में आरोपियों ने तलबार व फरसा , टांगा से जानलेबा हमला कर दिया था जिसके बाद सभी घायलों को उपचार हेतु बिहोशी की हालत में संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था पीड़ितों ने आरोपियों का आरोप है कि सभी आरोपी जान से मारने की नीयत से आये थे और सभी के ऊपर धारदार हथियार से सर में कई बार किया है जिससे सभी का सर फट गया मा और बेटी के सर में 28 , 38 टाँके लगे हुए है आज सभी पीड़ित एसपी आफिस में आकर इंसाफ की गुहार लगाई है पीड़ितों ने बताया कि इस जानलेवा हमला के पीछे जमीनी विवाद की मुख्य बजह हैं सोहागी पुलिस पर निसाना साधते हुए बताया गया कि पुलिस ने आरोपियों से सांठ गांठ करके मामूली सी एफ आई दर्ज करके खानापूर्ति कर ली है जबकि टांगे व तलवार से जानलेवा हमला किया गया है इसमें जान भी जा सकती थी और 307 का अपराध दर्ज होना चाहिए मगर पुलिस ने खानापूर्ति करने के लिए मात्र नॉर्मल सी धारा सभी आरोपियों के ऊपर लगा दी है इस हमले के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है अब तक हमलाबरो की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी नही की गई पीड़ित ने एसपी कार्यालय में आकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कि हैं। हमला करने बाले आरोपी सुनील बहरोलिया व पत्नी , बहन , राजेश बहरोलिया, शिवनारायण बहरोलिया, श्यामकली बहरोलिया एवं अन्य लोग शामिल जिनके खिलाफ कार्यवाही की माग को लेकर ज्ञापन सौपा गया है। पीड़ितों की शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।