जमीनी विवाद के चलते परिवार के ही आधादर्जन से ज्यादा की संख्या में सरहंगों ने धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला

 


 


जमीनी विवाद के चलते परिवार के ही आधादर्जन से ज्यादा की संख्या में सरहंगों ने धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला


 


सोहागी पुलिस पर आरोप है कि आरोपियों से सांठगांठ करके नॉर्मल सी धारा लगाकर मामले को किया रफा-दफा  आरोपियों के द्वारा दी जा रही हैं जान से मारदेने की धमकी



 


रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर वार्ड 11 में जमीनी विवाद के चलते हुआ खूनी संघर्ष पति पत्नी सहित बेटे व बेटी के ऊपर आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या में आरोपियों ने किया टांगे व तलबार से हमला पति पत्नी व बेटी का सर फटा मामल सोहागी थाने के ग्राम शाहपुर का है वार्ड नं11 निवासी विष्णु वहरोलिया पिता राम शरण वहरोलिया उम्र 21 वर्ष ने बताया की घटना दिनांक 29 /6/20 रात्रि 8.30 बजे सभी आरोपी हाथ मे धारदार हथियार से लैस होकर पीड़ितों के घर के अंदर घुस आए सभी आरोपियों घर के सदस्यो के साथ मारपीट करने लगे पीड़ित रामशरण बहरोलिया , पीड़िता फुल्लू बहरोलिया व बेटी सविता सिर में आरोपियों ने तलबार व फरसा , टांगा से जानलेबा हमला कर दिया था जिसके बाद सभी घायलों को उपचार हेतु बिहोशी की हालत में संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था पीड़ितों ने आरोपियों का आरोप है कि सभी आरोपी जान से मारने की नीयत से आये थे और सभी के ऊपर धारदार हथियार से सर में कई बार किया है जिससे सभी का सर फट गया मा और बेटी के सर में 28 , 38 टाँके लगे हुए है आज सभी पीड़ित एसपी आफिस में आकर इंसाफ की गुहार लगाई है पीड़ितों ने बताया कि इस जानलेवा हमला के पीछे जमीनी विवाद की मुख्य बजह हैं सोहागी पुलिस पर निसाना साधते हुए बताया गया कि पुलिस ने आरोपियों से सांठ गांठ करके मामूली सी एफ आई दर्ज करके खानापूर्ति कर ली है जबकि टांगे व तलवार से जानलेवा हमला किया गया है इसमें जान भी जा सकती थी और 307 का अपराध दर्ज होना चाहिए मगर पुलिस ने खानापूर्ति करने के लिए मात्र नॉर्मल सी धारा सभी आरोपियों के ऊपर लगा दी है इस हमले के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है अब तक हमलाबरो की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी नही की गई पीड़ित ने एसपी कार्यालय में आकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कि हैं। हमला करने बाले आरोपी सुनील बहरोलिया व पत्नी , बहन , राजेश बहरोलिया, शिवनारायण बहरोलिया, श्यामकली बहरोलिया एवं अन्य लोग शामिल जिनके खिलाफ कार्यवाही की माग को लेकर ज्ञापन सौपा गया है। पीड़ितों की शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र