जमीनी विवाद की जांच करने पहुंचा फर्जी नगर सैनिक गिरफ्तार एसपी ने दिए जांच के निर्देश
सीधी। पटेहरा कला में जमीनी विवाद की जांच करने पहुंचे नगर सैनिक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार किए गए युवक के पास से विवेचना के कागज और एनसीआर की कॉपी मिली है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक लंबे समय से शहर के आसपास के क्षेत्रों में नगर सैनिक बनकर मामले की जांच करने पहुंच जाता था। आज भी उक्त आरोपी द्वारा रामपुर में नोटिस की तामीली करने गया हुआ था। लेकिन लोगों को शक होने पर घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पुलिस को भेजकर आरोपी को पकड़वा लिया गया। आरोपी के पास से मिले आधार कार्ड में नाम राजकुमार साकेत पिता शिवधारी साकेत निवासी कुकुड़ीझर का पाया गया। उक्त युवक के पास से कई कागजात और एनसीआर की कॉपी मिली है। इस पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने एएसपी सुश्री अंजुलता पटले को सौंप दिया गया। अब देखना है कि राजकुमार साकेत किसके इसारे पर विवेचना के लिए पहुंच रहा था, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।