3 से 4 माह लगातार वेतन ना मिलने के कारण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के अपर मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन।
आज रीवा जनपद पंचायत के सभी पंचायत सचिवों ने सचिव संघ के अध्यक्ष सुखेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत प्रांगड़ में एकत्रित होकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के अपर मुख्य सचिव के नाम 4 माह से वेतन ना मिलने के कारण जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सभी सचिवों के द्वारा गूगल अकाउंट से नियमित वेतन भुगतान की व्यवस्था करने की मांग की है।सचिवों के द्वारा बताया गया कि शासन प्रशासन द्वारा सौंपे गए सभी प्रकार के कार्यों को इमानदारी पूर्वक पदीय दायित्यो एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्रवासी श्रमिकों के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर भोजन की व्यवस्था, क्योरेंटाइन करना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, योजना संबल योजना, प्रशासकीय व्यवस्था निर्वाचन कार्य वन अधिकार प्रकरणों का निराकरण के साथ-साथ पंचायतों में 56 प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। कोरोंना योद्धा में शामिल होते हुए भी पंचायत सचिवों को वेतन के लाले पड़ रहे हैं। माह मई 2020 से अब तक वेतन ना मिलने से बच्चों की पढ़ाई लिखाई दवाई भोजन व्यवस्था के भी लाले पड़े रहें हैं। ज्ञापन में सचिवों के द्वारा बताया गया की 1 सप्ताह के अंदर अगर वेतन आवंटन नहीं कराया गया तो सभी सचिव प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार वेतन नहीं तो काम नहीं के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के मुख्य अपर सचिव को ज्ञापन सौंपेंगे।