कलेक्टर की पहल पर जिले के मीडियां कर्मियों ने कराई कोविड़ 19 की जांच
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचावे करें नगरवासी
सीधी। शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये कलेक्टर
रवीन्द्र कुमार चौधरी की पहल पर बुधवार को सीएमएचओं के द्वारा शहर के 32
पत्रकारों और मीडियां कर्मियों ने कोरोना संक्रमण की जांच कराई। कोरोना
के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एवं इसके बचाव के लिए समाज के
विभिन्न वर्गो के लोगों को जगाने एवं जिला प्रशासन को जिले में कोरोना की
वस्तु स्थिति से अवगत कराने के लिए मीडियां कर्मी विगत चार माह से
जगह.जगह जा कर कवरेेज कर रहें हैं। पत्रकार अपने परिवार के साथ सुरक्षित
रहें और समाज को नई दिशा प्रदान करते रहें इसके लिए कलेक्टर रवीन्द्र
कुमार चौधरी ने वरिष्ठ पत्रकारों से कोरोना के संक्रमण की जांच कराने की
बात कही थी। जिसको गंभीरता से लेते हुये शहर के सभी पत्रकारों ने
अपनी.अपनी जांच करायी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी भी
उपस्थित रहें। जिले के वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश पाण्डेय अपने परिवार के साथ
कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कराई एवं अन्य युवा पत्रकारों को जांच
कराने के लिए प्ररित किये। इस दौरान उन्होनें कहा कि वक्त जब कम्युनिटी
इफेक्ट का दौर जिले मे प्रारंभ हो चुका है ऐसी स्थिती मे कोरोना से डरने
का समय नहीं बल्कि जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी गाईड लाइन का पूरे मन के
साथ पालन करते हुए डट कर सामना करने का समय है। सुरक्षा सावधानी व
जागरूकता के माध्यम से कोरोना की कड़ी को तोडने मे हम सब का पूरा सहयोग
करना चाहिये। उक्त कार्यक्रम मध्य प्रदेश श्रम जीवी पत्रकार संघ जिला
इकाई सीधी के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित किया
गया।
हर व्यक्ति तक पहुंच सकता हैं कोरोना का संक्रमण -रवीन्द्र कुमार
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने मीडियां कर्मियों से चर्चा करते हुये
कहा कि समाज के हर व्यक्ति तक कोरोना का संक्रमण पहुंच सकता हैं। इस कारण
हर व्यक्ति को अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने एवं
उसके बचाव के उपायो का उपयोग करने और अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता
तैयार करने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि हमें काफ ी खुशी है कि हमारे
शहर के मीडियां कर्मी मेरी बातें अमल करते हुये स्वयं और अपने परिवार के
साथ आज कोरोना वायरस की जांच कराई। मीडियां कर्मी कवरेज करने के लिए शहर
के भीड़.भाड़ क्षेत्र एवं अन्य जगह जाते है किसकों कहां और कैसे कोरोना
का वायरस प्रवेश कर जाये, यह कहा नही जा सकता। इस कारण कोरोना की जांच
करना जरूरी था। यदि कोई मीडियां कर्मी कोरोना के वायरस के चपेट में आ भी
गया तो उसका समय रहते बचाव किया जा सकता हैं। श्री चौधरी ने कहा कि
मीडियां समाज का दर्पण और जिला प्रशासन का आंख एवं कान है उसको सुरक्षित
रहना जरूरी है ताकि आम जनता तक कोरोना संक्रमण की हर स्थिति एवं
परिस्थिति की जानकारी पहुंचती रहेंं। उन्होंने सभी मीडियां कर्मियों का
धन्यवाद ज्ञापित किया है।
समाज मे दिया गया सार्थक संदेश- सीएमएचओ
जिले मे चल रही कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में अहम योगदान देने वाले मुख्य
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.मिश्रा ने मीडियां से
चर्चा करते हुये कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण किसी भी व्यक्ति को कभी
भी अपनी चपेट में ले सकता हैं। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के
कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा की पहल पर सभी पत्रकार बंधुओ की
कोविड़ 19 की जॉच से एक सार्थक संदेश समाज मे जायेगा। आगे श्री मिश्रा ने
बताया कि आज की हालत कुछ इस कदर हो चली है कि हर व्यक्ति के घरों में
किराना एवं सब्जी के साथ कोरोना का संक्रमण प्रवेश कर सकता हैं। उन्होंने
कहा कि जिले एवं शहर के मीडियां कर्मी कोरोना के इस जंग में अपनी सार्थक
भूमिका निभाते हुये आम जनता एवं जिला प्रशासन को जगाने का काम किया हैं
और जिला प्रशासन की हर संभव मदद किये हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य
विभाग और जिला प्रशासन कोरोना वायरस को जिले में फैलने से रोकने के लिए
हर संभव प्रयास कर रहा हैं किन्तु आम जनता को इसमें सहयोग करने की जरूरत
हैं। आम जनों को भीड़.भाड़ क्षेत्र में जाने से बचना चाहियें और बिना
मास्क लगाये घर से बाहर नही निकलना चाहिये और दो गज की दूरी बना कर एक
.दूसरे से बात करनी चाहियें।