किल कोरोना अभियान में अब तक 10 लाख 27 हजार 347 लोगों का सर्वे, 1086 सर्दी-खांसी के मरीज मिले
सीधी 12 जुलाई 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि जिले में विगत एक जुलाई से किल कोरोना अभियान जारी है। उक्त अभियान में 1 से 11 जुलाई तक कुल एक लाख 94 हजार 898 घरों के 10 लाख 27 हजार 347 सदस्यों का सर्वे किया गया। सर्वे में 1086 व्यक्ति सर्दी-खांसी से पीड़ित पाए गए। उन सभी को विकासखण्ड वार 11 फीवर क्लीनिक में रेफर कर होम क्वारेंटाइन किया गया है। इसके साथ ही 2120 लोगों को बुखार होना पाया गया, जिनकी रैपिड डाइग्नोसिस किट के द्वारा जांच की गई। उनमें से 18 व्यक्ति मलेरिया से पीड़ित मिले, उन्हे यथा स्थल पर ही क्लोरोक्वीन, प्राइमाक्वीन की दवा प्रदान की गई है।