किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव तरुणेंद्र द्विवेदी ने किया वृक्षारोपण, वृक्षों से ही पल्लवित तथा विकसित होती है देश की संस्कृति एवं सभ्यता- तरुणेंद्र द्विवेदी*

📰हरित प्रवाह समाचार पत्र रीवा से प्रकाशित📰


        ✍️✍️राहुल तिवारी✍️✍️


 


*किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव तरुणेंद्र द्विवेदी ने किया वृक्षारोपण, वृक्षों से ही पल्लवित तथा विकसित होती है देश की संस्कृति एवं सभ्यता- तरुणेंद्र द्विवेदी*


        🔥 रीवा/जवा (मध्यप्रदेश)


जवा ग्राम पंचायत भवन में आज वृक्षारोपण किया गया, जहा किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव तरुणेंद्र द्विवेदी ने वृक्षारोपण किया। तरुणेंद्र द्विवेदी ने कहा कि वृक्ष से ही मानव जीवन चलायमान है, वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है, वृक्ष ना हो तो सरोवर (नदियां) ना ही जल से भरी रहेंगी और ना ही सरिता ही कल कल ध्वनि से प्रभावित होंगी, वनो से ही वर्षा ऋतु का जल धरती के अंक में पहुचता है, यही जल स्त्रोतों में गमन करके हमें अपर जल राशि प्रदान करता है, वृक्षारोपण करना मानव समाज का सांस्कृतिक व मूल दायित्व है, क्योंकि वृक्ष हमारे जीवन को सुखी व धरती मां को संतुलित बनाए रखते है, हमारे जीवन मे जैसे हमारे बच्चे प्रिय होते है वैसे ही वृक्ष प्रिय होते है, जो हम मनुष्य को छाव व प्राणवायु प्रदान करते है,


युवा नेता समाज सेवी अमित द्विवेदी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन प्रदाता है इनकी देखभाल तथा रक्षा करना हमारा कर्तव्य है ,इसी क्रम मे कई महीनों से चल रहे कोरोना महामारी से बचने के लिये सभी लोगो को जागरूक रहने और सावधानी बरतने की बात कही गई,


वृक्षारोपण के समय मुख्य रूप से युवा नेता अमित द्विवेदी, ग्राम पंचायत सचिव राम उजागर सिंह सरपंच त्रिभुवन वर्मा सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।।।।।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र