📰हरित प्रवाह समाचार पत्र रीवा से प्रकाशित📰
✍️✍️राहुल तिवारी✍️✍️
*किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव तरुणेंद्र द्विवेदी ने किया वृक्षारोपण, वृक्षों से ही पल्लवित तथा विकसित होती है देश की संस्कृति एवं सभ्यता- तरुणेंद्र द्विवेदी*
🔥 रीवा/जवा (मध्यप्रदेश)
जवा ग्राम पंचायत भवन में आज वृक्षारोपण किया गया, जहा किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव तरुणेंद्र द्विवेदी ने वृक्षारोपण किया। तरुणेंद्र द्विवेदी ने कहा कि वृक्ष से ही मानव जीवन चलायमान है, वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है, वृक्ष ना हो तो सरोवर (नदियां) ना ही जल से भरी रहेंगी और ना ही सरिता ही कल कल ध्वनि से प्रभावित होंगी, वनो से ही वर्षा ऋतु का जल धरती के अंक में पहुचता है, यही जल स्त्रोतों में गमन करके हमें अपर जल राशि प्रदान करता है, वृक्षारोपण करना मानव समाज का सांस्कृतिक व मूल दायित्व है, क्योंकि वृक्ष हमारे जीवन को सुखी व धरती मां को संतुलित बनाए रखते है, हमारे जीवन मे जैसे हमारे बच्चे प्रिय होते है वैसे ही वृक्ष प्रिय होते है, जो हम मनुष्य को छाव व प्राणवायु प्रदान करते है,
युवा नेता समाज सेवी अमित द्विवेदी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन प्रदाता है इनकी देखभाल तथा रक्षा करना हमारा कर्तव्य है ,इसी क्रम मे कई महीनों से चल रहे कोरोना महामारी से बचने के लिये सभी लोगो को जागरूक रहने और सावधानी बरतने की बात कही गई,
वृक्षारोपण के समय मुख्य रूप से युवा नेता अमित द्विवेदी, ग्राम पंचायत सचिव राम उजागर सिंह सरपंच त्रिभुवन वर्मा सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।।।।।