मतदाता सूची में नाम शामिल करने का अवसर 9 जुलाई तक
सीधी
जिले की सभी पंचायत राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची के संशोधन का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार बेक ने बताया कि मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन एक जुलाई को निर्धारित सभी मतदान केन्द्रों एवं कार्यालयों में कर दिया गया है। मतदाता सूची में नाम शामिल करने अथवा उसमें किसी अन्य तरह के संशोधन के लिए 9 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन किया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 01.01.2020 की स्थिति में 18 वर्ष से अधिक है तथा मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं है वे बीएलओ को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन देकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में भी मतदाता सूची में संशोधन के लिए आवेदन दिया जा सकता है।