मेडिकल विशेषज्ञ सीधी के पद पर हुई डॉ. एस. बी. खरे की वापसी
चिकित्सालय में पदस्थ डॉ एस. बी. खरे का बीते दिनों पहले स्थानांतरण रीवा जिला चिकित्सालय के लिए हो गया था लेकिन सीधी जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी होने के कारण मध्य प्रदेश सरकार ने फिर डॉ यस वी खरे का स्थानांतरण निरस्त करते हुए सीधी जिला चिकित्सालय में डॉ यस वी खरे मेडिकल विशेषज्ञ पद पर सीधी जिला चिकित्सालय में देंगे सेवाएं