मुखबिर की सूचना पर रघुनाथ गंज पुलिस ने 36 पाऊ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
रीवा जिले पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन पर जिले में पुलिस ने इन दिनों नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है जिसमे थाना प्रभारी लौर एस पी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आज रघु नाथगंज पुलिस चौकी प्रभारी एसआई पुष्पेंद्र सिंह यादव ने स्टाफ की मदद से ग्राम पटपरा से मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए 36 पाव देसी मदिरा बिक्री करते हुए आरोपी राहुल उर्फ मोती साकेत पिता मोहनलाल साकेत निवासी ग्राम पटपरा को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से प्लास्टिक की बोरी में 36 पाऊ शराब जप्त किया आरोपी प्लास्टिक की बोरी में छिपाकर शराब की बिक्री कर रहा था गिरफ्तार किये गए आरोपी के खिलाफ 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।